सभासद महेंद्र बाल्मीकि भाजपा प्रत्याशी रजनी तिवारी के लिए जुटा रहे समर्थन

रिपोर्ट अशोक कुमार
अपको बताते चलें कि शाहाबाद विधान सभा के निवासी, भाजपा में नगर से लेकर जिले एवम प्रदेश तक विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले एवं जिले की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले भाजपा नेता महेन्द्र वाल्मीकि ने आज पुनः अपने क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी रजनी तिवारी के लिए लोगों से जन समर्थन मांगा।

क्षेत्र की जनता से वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी और मोदी जी ने बिना किसी भेद भाव के हर हिंदू हर मुसलमान को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन दिए, महीने में दो दो बार राशन जो मिल रहा है उसी की वजह से हम सब कोरोना जैसी महामारी में भी जीवित है वरना कमाने के लिए घर से बाहर तो निकलना ही पड़ता और तब न जाने हम लोग का क्या होता।

भाजपा नेता से बात करते हुए उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रजनी तिवारी की धूम मची हुई है और वह कम से कम 20000 वोटों से जीतेंगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय सदस्य के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवनीत गुप्ता नीतू, नगर प्रभारी सुभाष पांडे, नगर मंत्री अंकित गुप्ता, महामंत्री अंकित मिश्रा एवम विकास मौर्य आदि लोग रहे।



