भाजपा चार, निर्दल पांच तो सपा को दो निकायों में मिली जीत

कई की प्रतिष्ठा बची तो कुछ अपने ही निकाय में जीत नहीं दिला सके
सीतापुर। इस बार के निकाय चुनाव के परिणाम बेहद रोचक और चौकाने वाले साबित हुए। केंद्र और प्रदेश की सत्ता में आरूढ़ भाजपा के कई दिग्गज अपनी प्रतिष्ठा बचाने में सफल रहे तो कई असफल रहे। जिले के कुल 11 निकायों में से अध्यक्ष पद की चार सीटों पर भाजपा तो पांच पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। दो सीटों पर सपा ने भी जीत का परचम फहराया है। सांसद राजेश वर्मा, शहरी विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने सीतापुर और खैराबाद की सीट को भाजपा के खाते में डालने में सफल रहे हैं। मनीष रावत भी सिधौली नगर पंचायत पर केसरिया फहराने में सफल रहे हैं। लेकिन कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, विधायक रामकृष्ण भार्गव, शशांक त्रिवेदी, आशा मौर्या अपने-अपने क्षेत्रों के निकायों में जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सके हैं। सपा एमएलसी जासमीर अंसारी की पत्नी पूर्व सांसद कैसर जंहा भी अपनी साख नही बचा पाई। सुुबह आठ बजे से निर्धारित स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरु हुई। अध्यक्ष व सभासद पदो पर पड़े मतों की एक साथ गिनती हुई। अव्यवस्थाओं के बीच देर शाम तक मतगणना होती रही।
सीतापुर में खिला कमल
सीतापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की प्रतिष्ठापूण कुर्सी पर भाजपा कब्जा जमाने में सफल रही है। भाजपा की नेहा अवस्थी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी व सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल को 130 मतों के मामूली अंतर से शिकस्त दी है। भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी को कुल 20964 और सपा प्रत्याशी को कुल 20834 मत मिले हैं। सपा की बागी उम्मीदवार नीलकमल राठौर को 12129 वोटों से संतोष करना पड़ा है। इस सीट पर पहली बार भाजपा जीतने में सफल रही है।
नहीं बची राज्यमंत्री की प्रतिष्ठा
हरगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर से गफ्फार खां अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रहे हैं। इस सीट पर कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। लेकिन वह अपनी प्रतिष्ठा नहीं बचा सके। निर्दलीय प्रत्याशी गफ्फार खां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और भाजपा प्रत्याशी व पूर्व पालिकाध्यक्ष हरिनाम बाबू मिश्रा को 908 मतो से शिकस्त दी है। इस सीट पर विजयी गफ्फार खां को 6537 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी हरिनाम बाबू मिश्रा को 5629 मतों से ही संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहा को निर्दलीय स्नेहा को 184 मत मिले हैं। 47 मतदाताओं ने नोटा पर मुहर लगाई है।
योगी की जनसभा भी नहीं दिला सकी जीत
मिश्रिख नगर पालिका परिषद में वोटों की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को 272 मतों से विजयी घोषित किया गया। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव ने दोबारा मतगणना कराने की मांग की। उनकी मांग पर दोबारा वोटों की गिनती तो की गई, लेकिन तस्वीर में कोई बदलाव नहीं हो सका। सनद रहे कि इस सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ चुनावी जन सभा करने के लिए आए थे, इसके बावजूद भी भाजपा को इस सीट पर शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भाजपा प्रत्याशी की हार से यहां के क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव की हार से जोड़कर देखा जा रहा है।
बिसवां में नहीं सीमा जैन हुई बाउंड्री पर कैच
बिसवां नगर पालिका परिषद सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने वाली सीमा जैन को इस बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल 698 वोटों के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। पुष्पू जायसवाल को 6273 और सीमा जैन को 5575 वोट मिले हैं। सीमा राजू जैन बीते तीन बार से चुनाव जीत रही थी। इस बार उन्होने अबकी बार बाउंड्री पार का नारा दिया था। लेकिन पुष्पू जायसवाल ने उन्हे बाउंड्री पर कैच कर लिया।
सिधौली से खत्म हुआ निर्दलीयों का तिलिस्म
नगर पंचायत सिधौली के अध्यक्ष पद पर इस बार भाजपा प्रत्याशी की जीत ने यहां पर निर्दलीय प्रत्याशियों के जीतने के तिलिस्म को खत्म किया है। भाजपा प्रत्याशी गंगाराम राजपूत ने 5427 मत प्राप्त कर विजयश्री का वरण किया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामपाल भार्गव को 786 मतों के अंतर से शिकस्त दी है। रामपाल भार्गव को 4641 मत प्राप्त हो सके हैं। बताते चलें इसके पूर्व 1987 में सर्वप्रथम डॉ. अवधेश श्रीवास्तव निर्दलीय रूप से चुनाव जीते। इसके बाद वर्ष 1996 में निर्दलीय प्रत्याशी उमाशंकर मिश्रा चुनाव जीते फिर लगातार तीन बार नगर पंचायत सिधौली के चेयरमैन बने रहे। इसके बाद वर्ष 2012 में गंगाराम राजपूत ने निर्दलीय चुनाव जीता। इसके पश्चात वर्ष 2017 में गंगाराम की पत्नी मीना राजपूत ने भी निर्दलीय रूप से ही चुनाव जीता था। पांच राउंड की मतगणना मे शुरुआती तीन राउंड तक मुकाबला त्रिकोणीय बना रहा जिसमे भाजपा उम्मीदवार व दो निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल भार्गव व गीता मिश्रा के बीच कडा मुकाबला दिखाई। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नौ प्रत्याशी मैदान मे थे, जिनमें भाजपा प्रत्याशी गंगाराम राजपूत को 5427 मत निर्दलीय प्रत्यावर्ती रामपाल भार्गव को 4641 मत निर्दलीय गीता मिश्रा को 3421 मत एसपी प्रत्याशी रमेश यादव को 1842 निर्दलीय मनीष पाण्डेय 513 बीएसपी प्रत्याशी ब्रज किशोर 225 काजल किन्नर 46 आप पार्टी प्रत्याशी आनन्द मिश्रा 26 निर्दलीय अमरेन्द्र भार्गव 29 मत प्राप्त हुए जबकि 18 मतदाताओं ने इनमे से किसी पर भरोसा न झता कर नोटा पर मोहर लगाई है।
नरेंद्र ने बताया महमूदाबाद अभी भी सपा का गढ़
नगर पालिका परिषद महमूदाबाद से सपा उम्मीदवार मोहम्मद अहमद ने 4589 मतों के भारी अंतर से भाजपा के अंबरीश गुप्ता को शिकस्त दी है। इस सीट पर सपा को कुल 12,630 मत मिले हैं, जबकि भाजपा को 8041 मतों से संतोष करना पड़ा है। निर्दलीय प्रत्याशी अतुल वर्मा 7757 मत प्राप्त हासिल किए हैं। इस सीट पर सपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक नरेंद्र वर्मा ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा रखी थी। बीते विधान सभा चुनाव में भाजपा की आशा मौर्या से मामूली वोटों से शिकस्त का सामना करने वाले नरेंद्र वर्मा इस बार के निकाय चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में ले रहे थे। इसी के चलते उन्होंने नगर पालिका परिषद महमूदाबाद सहित नगर पंचायत पैंतेपुर में एक-एक घर पर दस्तक देकर सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए थे।
खैराबाद में पहली बार फहराई केसरिया पताका
मुस्लिम बाहुल्य खैराबाद नगर पालिका परिषद में इस बार के निकाय चुनाव में एक अनूठा इतिहास रचा गया है। इस सीट से भाजपा की बेगी गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 528 मतों से शिकस्त देकर पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया है। यह पहला मौका है, जब यहां से भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रही है। भाजपा प्रत्याशी के खाते में 9162 वोट दर्ज किए गए, जबकि पूर्व पालिकाध्यक्ष हनीफ अंसारी की पत्नी और निर्दलीय प्रत्याशी राजिया बेगम 8634 वोट ही पा सकी हैं। सनद रहे कि वर्ष 2017 के पूर्व हुए निकाय चुनावों में भाजपा को इस सीट पर प्रत्याशी ही खोजे नहीं मिल रहे थे। लेकिन इस बार महिला वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर भाजपा की बेबी अभिषेक गुप्ता ने सपा नेता और निवर्तमान चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी की बेटी इरम अंसारी और पूर्व चेयरमैन हनीफ अंसारी की पत्नी राबिया बेगम को शिकस्त देकर केसरिया फहराने में सफल रही हैं।
पूर्व सांसद व एमएलसी नही बचा पाई साख
लहरपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर हाजी जावेद को 5500 मतों के अंतर से पूर्व सांसद कैसर जहां को हराकर एक नया इतिहास रचा है। हाजी जावेद को 17484 और पूर्व सांसद कैसर जहां को 14490 मतों से संतोष करना पड़ा है। चुनाव जीतने के बाद हाजी जावेद ने कहा है हमारी विजय लहरपुर के आम नागरिकों की विजय है जिन्होंने हमको भरपूर मदद की उन्होंने मतदाताओं और समर्थकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। इस नगर पालिका में अंसारी दंपत्ति का करीब 22 साल से कब्जा था। वर्ष 2012 में हनीफ खंा सपा के सिबंल पर चुनाव जीते थे। 2017 में फिर जांसमीर अंसारी चुनाव जीत गए थे। इस बार कई बार से चुनाव लड़ रहे हाजी जावेद ने कैसर जंहा को चुनाव हराकर इतिहास रच दिया।
पैतेंपुर में जीता भाजपा समर्थित प्रत्याशी
आदर्श नगर पंचायत पैंतेपुर में संपन्न हुए चुनाव की मतगणना का आयोजन तहसील क्षेत्र के जवाहर लाल नेहरू स्थित पॉलिटेक्निक में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ। प्रशासनिक अधिकारियों एवं आरओ पूनम भास्कर के कुशल निर्देशन में मतगणना कार्य चार चक्रों में संपन्न हुआ। प्रथम चक्र से ही भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जैनब जहां 1019 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी फिरदौस जहां से 255 मतों से आगे रही, जबकि एआईएमआईएम की प्रत्याशी समीना अंसारी ने केवल 91 वोट प्राप्त किए थे। दूसरे चक्र की मतगणना में जैनब जहां ने 843, फिरदौस जहां ने 701 एवं समीना अंसारी ने केवल 83 मत प्राप्त किए। तीसरे चक्र की मतगणना में जैनब जहां ने 779, फिरदौस जहां ने 714 एवं समीना अंसारी ने 153 वोट पाकर चक्र को पूरा किया। चौथे एवं अंतिम चक्र की मतगणना में भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जैनब जहां ने 770, फिरदौस जहां ने 843 एवं समीना ने 50 मत प्राप्त किए। आरओ पूनम भास्कर ने चुनाव की घोषणा कर प्रमाणपत्र देते हुए बताया कि भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने कुल 3411 मत पाकर 385 मतों से विजय श्री प्राप्त की जबकि सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर चुनाव लडने वाली फिरदौस जहां ने 3026 मत प्रात किए। एआईएमआईएम की समीना अंसारी को कुल 377 मत मिले।
आदर्श नगर पैंतेपुर के अध्यक्ष पदो मे महिला ओबीसी सीट होने के चलते महिलाएं चुनाव मैदान में उतरी थी, वही उनके शौहर भी एक ही वार्ड से सभासद के चुनाव मैदान में थे। इस वार्ड की सभासद चुनाव में भी विजई चेयरमैन जैनब जहां के पति पूर्व चेयरमैन हाजी उरूज़ आलम अंसारी ने 214 मत पाकर 36 मतों से चुनाव जीता, जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन मौलाना मोहम्मद अफजल को 178 मत प्राप्त हुए।
शिवकुमार बने किंगमेकर
पैंतेपुर के नगर पंचायत चुनाव प्रभारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्त की मेहनत रंग लाई। जिले की राजनीति के चाणक्य शिव कुमार गुप्त जिला मंत्री भाजपा सुधीर सिंह एवं पैंतेपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिन रात कड़ी मेहनत करके जैनब जहां को विजय श्री दिलाने में महती भूमिका निभाते हुए समाजवादी प्रत्याशी एवं फिरदौस जहां को पराजित करने का कार्य किया है।
पहली बार खिला कमल
नगर पालिका परिषद खैराबाद व आदर्श नगर पंचायत पैंतेपुर में इतिहास में पहली बार कमल खिला। आपकों बता दे कि खैराबाद व पैतेंपुर नगर पंचायत मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण कभी भाजपा नही जीतती थी। यही नही बीते 2017 के निकाय चुनाव से खैराबाद में भाजपा ने अपने सिबंल से चुनाव लड़ाया था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी सपा से हार गया था। इस बार बेबी अभिषेक गुप्ता ने चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया। इसी तरह पैतंेपुर नगर पंचायत में मतदाताओं ने विकास कार्यों की उम्मीद भाजपा सार्थित निर्दलीय प्रत्याशी को विजई बनाकर करने का कार्य किया है।
मिश्रिख नैमिषारण्य में चुने गए सभासद
मिश्रिख़-नैमिषारण्य नगर पालिका में थोक-4 में निर्दलीय प्रत्याशी कीर्ति, थोक-3 से निर्दलीय जैनेंद्र कुमार, खाकी सराय-4 से निर्दलीय श्याम किशोर, खाकी सराय-2 से निर्दलीय प्रत्याशी अम्बिका, सीताकुंड-1 से निर्दलीय प्रत्याशी अरुणा देवी, रन्नूपुर-3 से भाजपा प्रत्याशी अनिता देवी, रन्नूपुर-2 से निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश, सीताकुंड-2 से भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार, सीताकुंड-4 से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार, सीताकुंड-5 से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल जब्बार, थोक-1 से निर्दलीय प्रत्याशी अनीश, सीताकुंड-3 से निर्दलीय प्रत्याशी कमाल अहमद, रन्नूपुर-1 से भाजपा प्रत्याशी ऋषि कुमार, थोक-2 से भाजपा प्रत्याशी आशीष कुमार, दौलतपुर से निर्दलीय प्रत्याशी सहाना, खाकी सराय-2 से निर्दलीय प्रत्याशी मंजूर आलम, चंदूपुर से भाजपा प्रत्याशी शशिबाला सिंह, खाकी सराय-3 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत वैश्य विजयी रहे। वहीं नैमिषारण्य तीर्थ स्थित पश्चिम वार्ड में निर्दलीय नीतू सिरौंजिया, पूरब वार्ड एक से भाजपा प्रत्याशी गीता देवी, पूरब वार्ड 2 से भाजपा प्रत्याशी मधु सैनी, पूरब वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी रुद्रदेव शास्त्री, उत्तर वार्ड 1 से निर्दलीय प्रत्याशी ऋषभ गुप्ता, दक्षिण वार्ड से भाजपा प्रत्याशी दीप नारायण भारद्वाज और उत्तर वार्ड 2 से निर्दलीय प्रत्याशी रौनक तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी रुचि मिश्रा को एकतरफा 89 मतों से हरा दिया।
मतदाताओं का हमेशा रहूंगा ऋणी- मुनीन्द्र
नगर पालिका सीतापुर मे 28 साल बाद कमल खिलाने वाली भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी का चुनाव प्रबंधन उनके ससुर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी संभाल रहे थे। टिकट से लेकर चुनाव प्रचार की बागडोर उन्ही के हाथ में थी। नेहा अवस्थी के चुनाव जीतने के बाद उन्होने कहा मतदाताओं का हमेशा ऋणी रहंूगा। परिणाम घोषित होने के बाद सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल के पति सचिन जायसवाल ने मुनीन्द्र अवस्थी से आर्शीवाद लेकर बधाई दी।
पुलिस ने की लाठी चार्ज
नगर पालिका सीतापुर व खैराबाद में एक एक मत पर अभिकर्ताओं ने नजर रखी। एक मत के विरोध में नगर पालिका सीतापुर में भाजपा व सपा समर्थित के अभिकर्ताओ से विवाद भी हो गया। मतगणना के दौरान सपा शहर अध्यक्ष द्वारा इधर उधर घूमने पर भाजपा अभिकर्ताओं ने आपित्त दर्ज की जिसको लेकर काफी विवाद हुआ यहंा तक कि मामले को शांति करने के लिए पुलिस को लाठी भी चार्ज करना पड़ा।




