भाजपा नेता की शिकायत पर मदरसा ध्वस्त

भाजपा नेता की शिकायत पर मदरसा ध्वस्त
————-
रामनाथ रावत
सीतापुर/ महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को बकवा बाजार गांव में चार दशक पहले खलिहान की जमीन पर बना इस्लामिया अनवारूल उलूम मदरसे पर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर से कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया है। उक्त मदरसे का निर्माण वसीम पुत्र अहमद और समीउद्दीन पुत्र हबीब ने किया था, और यह बिना रजिस्ट्रेशन और मान्यता के चल रहा था। कुछ सप्ताह पहले भाजपा नेता और सेक्टर प्रभारी आशीष चौधरी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की थी।
मदरसा निर्माण और न्यायालय का आदेश
———
मदरसा का निर्माण करीब 40 साल पहले वसीम पुत्र अहमद और समीउद्दीन पुत्र हबीब द्वारा कराया गया था। हालांकि इस मदरसे का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था और बिना किसी मान्यता के चल रहा था। वर्ष 2018 न्यायालय ने मदरसे को हटाने का आदेश दिया था। लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।


