उत्तर प्रदेशकानपुरलखनऊवाराणसीसमग्र समाचार

जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

अंबारी/पवई आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंबारी चौकी अंतर्गत बिलारमऊ कटार मोड़ से कुछ दूरी पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत। बता दें कि, शाहगंज के आजमगढ़ रोड पर जौनपुर के बॉर्डर से 500 मीटर पहले मोहित कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व घनश्याम विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष मलमला पुल के करीब जेसीबी की टक्कर से दुर्घटना ग्रस्त हो गया । दुर्घटना होने के कारण मौके पर मृत्यु हो गई यह घटना 3 तारीख लगभग रात 7 बजे की है ।

मृतक युवक शाहगंज से अपने घर कटार बाइक से आ रहा था, मृतक तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था । छोटा भाई संजय इसकी सूचना मिलते ही गांव के और अगल-बगल के तमाम लोगों को लेकर क़रीब 8 :00 बजे रात में दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया, चीख पुकार सुन कर भीड़ लग गई ,कुछ समय के लिए लोग चक्का जाम लगा रहा। इसकी सूचना पाते ही आनन फानन में चौकी प्रभारी रंजन द्विवेदी अंबारी अपने हमराहियों के साथ और तमाम पुलिस कर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को समझा बूझाकर मृतक बॉडी को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराये और मृतक बॉडी को पीएम के लिए भेजवा दिये ।

Related Articles

Back to top button
Close