उत्तर प्रदेशलखनऊ

चार्ज दो बिजली घरों का जेई साहब से नहीं सम्भल रहा है एक भी बिजली घर

राहुल तिवारी

लखनऊ! उत्तर प्रदेश सरकार के तेज तर्रार उर्जा मंत्री व पूर्व आई एस आर के शर्मा की लगातार चेतावनी के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे तानाशाही का आलम यह है कि कार्य करना तो दूर की बात फोन पर बात करने में भी अभद्रता करते हैं ऐसा ही एक मामला राजधानी के विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के खुरूमपुर पावर हाउस में सामने आया है जहाँ के जेई के पास खुरूमपुर के साथ साथ सरोसा भरोसा का भी चार्ज है जबकि हकीकत यह है कि जेई साहब से एक भी बिजली घर सम्भल नहीं रहा है।

नाराज ग्रामीणों ने बे अंदाज जेई पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है खुरूमपुर पावर हाउस मानों भगवान भरोसे चल रहा है यहाँ न तो बिल जमा किये जा रहे हैं न अन्य काम ही हो रहे हैं सहिजनपुर गाँव निवासी राकेश गुप्ता व सैदपुर पुरही गाँव निवासी अनिल पांडे ने बताया कि उन्होंने 10 दिन पूर्व घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किये थे लेकिन कनेक्शन तो दूर कोई सर्वे करने भी नही आया।

Related Articles

Back to top button
Close