सरकार के आदेश भी नही मानते बिजली विभाग के अफसर

लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती से जनता बेहाल
अफसर नही उठाते हैं फोन
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण इलाकों में बेहतर बिजली व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दे रही लेकिन इसके उलट हालत काफी बद्तर हैं
मुख्यमंत्री आवास से महज 20 किलोमीटर दूर बन्थरा के बनी उपकेंद्र से पोषित हरौनी फिडर की विधुत सप्लाई लगातार 3 माह से ध्वस्त है। हल्की सी बारिश में घंटों यह फिडर बंद हो जाता है और ग्रामीणों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ता है।
नादरगंज विधुत वितरण खंड सेस प्रथम से पोषित बनी उपकेंद्र में रोजाना फाल्ट की समस्या बनी रहती है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझते हैं कि आखिर ये फाल्ट होता क्यों है? शनिवार को भी यहां पर बिजली कटौती बदस्तूर जारी रही। जिससे उपभोक्ता व व्यपारियों में बिजली विभाग के जिम्मेदारो से काफी नाराजगी है।
वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल कुमार सिंह माखन ने कहा कि बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं और जेई बनी कभी फोन नहीं उठाते हैं।




