उत्तर प्रदेशलखनऊ
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव शिव कुमार सिंह ने बांटी मिठाई

लखनऊ! दीपावली के महापर्व पर गुरूवार को सरोजनीनगर विधानसभा के पिपरसंड गाँव निवासी किसान नेता भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव शिव कुमार सिंह चौहान चच्चू व पिपरसंड ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहित सिंह ने पिपरसंड ग्राम सभा के लोगों को मिठाई बाटी और साथ ही ग्राम सभा के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। वहीं हर एक ग्रामीण ने प्रधान प्रतिनिधि मोहित सिंह व उनके पिता किसान नेता शिव कुमार सिंह चौहान को भी आशीर्वाद दिया।
ग्रामीणों ने कहा शिव कुमार सिंह चौहान व मोहित भैया हमेशा जनता के सुख दुःख में खड़े रहते हैं और हमें अपनी ग्राम सभा का ऐसा ही प्रधान चाहिए जो हर वक़्त जाति महज की दीवार को तोड़कर सभी को एक समान देखे मिठाई पाकर सभी ग्रामीणों के चेहरे भी खिले दिखे। सभी लोग चच्चू की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।




