उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य को होती है मोक्ष की प्राप्ति: पडिंत सोनू हरि जी महाराज

श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य को होती है मोक्ष की प्राप्ति: पडिंत सोनू हरि जी महाराज

अक्षत सिंह चौहान/ समग्र चेतना

लखनऊ । सरोजनीनगर के पिपरसंड गाँव में किसान नेता व प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह चौहान ” चच्चू के आवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक पंडित सोनू हरि जी महाराज ने श्रोताओं को भागवत् कथा का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य जीवन मरण के कष्ट से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है , जिसे भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्त को अपनी शरण में बुलाकर गोलोक की प्राप्ति होती है ।

कथा वाचक पंडित सोनू हरि जी महाराज ने अभिमन्यु के पुत्र राजा परिक्षित की कथा का प्रसंग सुनाते हुए श्रोताओं को बताया कि राजा परिक्षित जिनके सिर पर शनि ने अपना आसन बनाकर, एक बार मरा सर्प तपस्या कर रहे ऋषि के गले में डाल दिया । जिससे क्रोधित होकर ऋषि ने राजा परिक्षित को श्राप दे दिया कि तक्षक सर्प के डसने से एक सप्ताह में तुम मृत्यु को प्राप्त करोगे ।

जिसके उपरांत राजा परिक्षित ने ब्रम्ह लोक जाकर ब्रम्हा जी से बचने का उपाय पूछा तो ब्रम्हा जी ने कहा कि आप की मृत्यु को कोई नहीं टाल सकता लेकिन अभी सात दिन है श्रीकृष्ण जी ने युद्ध क्षेत्र में अपने मित्र और भक्त अर्जुन को गीता का जो ज्ञान दिया था, उसे श्रवण करने से अपराध भाव से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति होगी ।

 

Related Articles

Back to top button
Close