उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बेंती ग्राम सभा में ऐतिहासिक दंगल एवं मेले का भव्य आयोजन आज

प्रदेश भर के नामी पहलवान करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र बन्थरा के अर्न्तगत ग्राम सभा बेंती में विगत 100 वर्षो से विशाल विराट दंगल का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता रहा है। उक्त दंगल में अर्न्तजनपदीय स्तर के बड़े नामी गिरामी पहलवान आकर अपने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करके,विजयी होने पर अपने नाम व सम्बन्धित अखाड़े का नाम रोशन करते हैं। दंगल कार्यक्रम में आगन्तुक पहलवानों की सुविधाओं का ध्यान मेला कमेटी द्वारा रखा जाता है। क्षेत्रवासी जहाँ इस दंगल व मेले का इंतजार एक वर्ष करते हैं, वहीं पहलवान भी अपने पराक्रम और बाहुबल का जलवा नागरिकों के सामने प्रदर्शित कर विजयी होने पर कीर्तिमान स्थापित करते हैं।
कानपुर रोड़ से मोहान रोड़ पर 04 किमी० की दूरी पर स्थित बेंती ग्राम सभा में मंगलवार को दंगल एवं मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेला कमेटी के अध्यक्ष बेंती मिवासी सोनू तिवारी ने बताया कि विगत 100 वर्षों से परम्परागत रूप से चली आ रही प्रथा के दयित्वों का निर्वहन करते रहें हैं। कमेटी के अनुसार दंगल में अपने बाहुबल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा उन वीर बाहुबलियों को उचित पुरुष्कार देकर सम्मानित कर अलंकृत किया जाएगा ।
सोनू तिवारी ने सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों का आह्वाहन किया है कि दंगल प्रेमी आकर बाहुबलियों की कुश्ती का आनन्द लेकर तालियों की गड़गड़ाट से पहलवानों का उत्साहवर्द्धन करने साथ ही मेले में मनमाकिफ खरीदारी करके वापस घर जाय।

Related Articles

Back to top button
Close