उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

नवागत बीईओ का शिक्षकों ने किया स्वागत

महमूदाबाद/सीतापुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र के कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवागत बीईओ का स्वागत किया। वार्ता के दौरान बीईओ ने ब्लॉक में संचालित विद्यालयों की व्यवस्था के बारे में चर्चा की।

बीआरसी कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हंसराज वर्मा, मंत्री ज्ञानेश मिश्र, टीम पहल के जिला प्रभारी उमेश वर्मा ने नवागत बीईओ उदयमणि पटेल को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया। बीईओ ने व्यवस्था के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की विद्यालयों में ससमय उपस्थिति बहुत महत्त्वपूर्ण है। वर्तमान में आधुनिक प्रणाली का अधिकाधिक उपयोग शैक्षिक स्तर को बढ़ाने में कारगर साबित होगा।

विभागीय आदेशों का पालन कराना और शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक तरीके से कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर बीईओ रामपुर मथुरा नवीन पटेल, अजातशत्रु, पंकज रावत, धीरेन्द्र यादव, अनुज वर्मा, विमल वर्मा, रितेश श्रीवास्तव, अनूप यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
Close