बीडीओ ने किया सरोजनीनगर में पशुआश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

खामियां मिलने पर सचिव को लगाई फटकार
लखनऊ। सरोजनी नगर ब्लॉक के लोनहा गांव में खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पशुआश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया, पशुआश्रय केंद्र में मिली खामियों पर बीडीओ ने सचिव को कड़ी फटकार लगाई।
गांव लोनहा के अंतर्गत पशुआश्रय केंद्र बना हुआ है। जिसमें जानवरों को रखा गया है। विकास खंड अधिकारी नीति श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पशुआश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया कि गौशाला के अंदर गोपालक साहबदीन उपस्थिति मिला। पशुओं को चारा दिया जा चुका था। लेकिन गौशाला की साफ सफाई की रवैया जस की तस मिला।
पानी का हौज़ भी काफी गंदा पाया गया। पिछले कई बार इस चीज को लेते हुए सचिव को हिदायत दी जा चुकी लेकिन अभी तक व्यवस्था जस की तस है। उन्होंने बताया कि लोनहा ग्राम सभा की गौशाला में विशेष तौर पर साफ सफाई का ध्यान नहीं दिया गया है। जिसको लेते हुए सचिव को फटकार भी लगाई है। और इस गौशाला परिसर में खड़ंजा लगवाने व टीन सेट डलवाने की कार्यवाही भी की गई है।




