उत्तर प्रदेशलखनऊ
बीडीओ ने किया अमृत सरोवर का भूमि पूजन

राहुल तिवारी
लखनऊ। योगी सरकार के जल संचय को लेकर किये जा रहे प्रयासो के मद्देनजर सरोजनीनगर विकास खंड के ग्राम सभा भौकापुर में अमृत सरोवर का भूमि पूजन खंड विकास अधिकारी निति श्रीवास्तव शनिवार को पूरे विधि विधान के द्वारा किया गया।
खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना के तहत हर गांव में बने तालाबों का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा और उसमें जल संचय की व्यवस्था भी की जायेगी। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत कौशल कुमार, सचिव प्रकाश चन्द, ग्राम प्रधान अर्जुन कुमार व रोजगार सेवक भी उपस्थित रहे।




