उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

बनी उपकेंद्र से पोषित हरौनी फिडर की घरेलू व कृषि विधुत सप्लाई ध्वस्त

गर्मी से लोग बेहाल

सिंचाई न हो पाने से फसलें सूखने की कगार पर

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। नादरगंज डिवीजन के बनी उपकेंद्र से पोषित हरौनी फिडर की घरेलू व कृषि विधुत सप्लाई का एक सप्ताह से बहुत बुरा हाल है लाइट की आवाजाही बदस्तूर जारी रहने से घरेलू उपभोक्ताओं और व्यपारियों में जहाँ आक्रोश व्याप्त है वहीं कृषि फिडर तीन दिनों से खराब होने से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर है। मंगलवार को भी सारे दिन बिजली की आंख मिचौली का खेल बदस्तूर जारी रहा। जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे।

इतना ही नहीं नादरगंज डिवीजन के लगभग सभी फिडरो पर 10-10 साल से सरकारी लाइन मैन जमे हुए हैं जो क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं और जनता से अभद्रता की भाषा शैली का प्रयोग करते हैं। लेकिन अधिक्षण अभियंता खंड चतुर्थ एम डी साहब के आदेश को भी नहीं मानते हैं और न ही ऐसे लाइन मैनो को हटाया जा रहा है।

जबकि चाहे खुरूमपुर पावर हाउस के अवर अभियंता हो या बनी उपकेंद्र के इन अवर अभियंताओ की जन शिकायत के बगैर ही स्थानांतरण कर दिया जाता है। इन उपकेन्द्रो से पोषित विधुत सप्लाई चरमरा गयी है जिसका दंश जनता को झेलना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close