हरौनी चौकी के दो सिपाहियों का विदाई समारोह, नम आखों से दी विदाई

हरौनी चौकी के दो सिपाहियों के विदाई समारोह में नम आखों से लोगों ने दी विदाई
थाने के दरोगा इंद्रपाल सिंह सेंगर को भी दी गई विदाई
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। बन्थरा थाने की पुलिस चौकी हरौनी में तैनात आरक्षी केडी मिश्रा व अनुज चौधरी की शुक्रवार को रवानगी होने के पश्चात पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों की तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया।
विदाई समारोह में क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियो के साथ हरौनी पुलिस चौकी इंचार्ज मानवेन्द्र कुमार सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सभी लोगों ने दोनों आरक्षियों को माला व अंग वस्त्र पहनाकर विदाई दी। विदाई के मौके पर मौजूद लोग आरक्षियों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए भावुक हो गये, लोगों ने कहा दोनो ही सिपाही निष्पक्ष एवं स्पष्ट कार्यशैली के चलते लोगों को न्याय दिलाने में सहयोग देते रहे जैसे परिवार का सदस्य। जिससे लोग के हृदय में बसे ऐसे पुलिस उनके विदाई समारोह में अपने आंसुओं को नहीं रोक सके।
वहीं बन्थरा थाने में तैनात दरोगा इन्द्रपाल सेंगर को भी लोगों ने विदाई दी। विदाई समारोह में प्रमुख रूप से भाजपा नेता मुकेश सिंह चौहान, अतुल सिंह माखन, प्रधान प्रतिनिधि समर शेन शेरा, पिन्टू सिंह, रोहित सिंह, पत्रकार नितिन पटेल, नीरज तिवारी, सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।




