उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

रकम दुगनी करने का झांसा देकर भोले भाले लोगों को ठगने वाला शातिर ठग को सरोजनीनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा

 

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। लोगों को रकम दुगनी करने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक ठग को सरोजनीनगर पुलिस और क्राइम टीम ने मिलकर सरोजनीनगर इलाके से धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से 2 लाख 15 हजार रुपए के अलावा ठगी में प्रयुक्त की जाने वाली स्कॉर्पियो कार सहित नकली नोटों के भारी तादाद में कूपन भी बरामद किए हैं। जबकि इस मामले में शामिल तीन लोग अभी फरार हैं।

बताते चलें कि बीते सोमवार को उन्नाव जिले के असोहा थानान्तर्गत भाऊमऊ गांव निवासी धर्मेद्र ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजधानी लखनऊ के सैरपुर थानान्तर्गत रापरा सरौरा निवासी सूरज चौधरी ने उसे कुछ ही देर में रुपए दोगुने करने को कहा था। उसके कहने पर रविवार को धर्मेंद्र मोहनलालगंज के मौरावां रोड निवासी अपने दोस्त शुभम भारती के साथ 3 लाख रुपये लेकर सरोजनीनगर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जैगुआर शोरूम के पीछे पहुंचा।

जहां सफेद स्कॉर्पियो (यूपी 45 आर 1400) से पहुंचे अंबेडकर नगर निवासी रमेश और एक अन्य व्यक्ति ने उससे 3 लाख रुपये ले लिए और कुछ देर में दोगुना कर वापस देने की बात कहते हुए वहां से चले गए। लेकिन बाद में वह नहीं लौटे। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि धर्मेंद्र द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के बाद सरोजनीनगर पुलिस और क्राइम टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। तभी मंगलवार शाम पता चला कि रमेश सरोजनीनगर में ही न्यू गुड़ौरा पुल के पास शहीद पथ तिराहे की ओर आने वाली सर्विस रोड पर मौजूद है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और क्राइम टीम ने उसे वहीं से हिरासत में ले लिया। बाद में उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मूल रूप से गोंडा जिले के थाना खोडारे ग्राम जलालपुर बुधनी बाजार व हाल पता पीजीआई के पिपरौली, साउथ सिटी, रायबरेली रोड निवासी अजीत मौर्य उर्फ रमेश बताया। पुलिस ने उसके पास से तलाशी के दौरान 2 लाख 15 हजार रुपए नगद, घटना में इस्तेमाल की जाने वाली स्कॉर्पियो, 110 गड्डी सौ नंबर के कूपन नोट, 30 गड्डी दो सौ नंबर के कूपन नोट, 6 गड्डी पाँच सौ के कूपन नोट और 7 गड्डी पचास के कूपन नोट बरामद किए। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह राजेश, दीपक गुप्ता और राजधानी के सैरपुर थानान्तर्गत रापरा सरौरा व हालपता मुंबई महाराष्ट्र निवासी सूरज चौधरी के साथ मिलकर यह काम को अंजाम देते हैं। सूरज चौधरी फोन से लोगों को चिन्हित कर ठगी के लिए उपलब्ध कराता है।

उसने बताया कि रविवार को वह प्रतापगढ़ निवासी अपने साथी राजेश और अंबेडकर नगर के अकबरपुर निवासी दीपक गुप्ता के साथ मिलकर स्कॉर्पियो गाड़ी (यूपी 32 जेसी 0007) की नंबर प्लेट की जगह (यूपी 45 आर 1400) की गलत नंबर प्लेट लगाकर ट्रांसपोर्ट नगर में जैगुआर शोरूम के पास शुभम और धर्मेंद्र के साथ धोखाधड़ी कर रूपयों को दोगुना करने का लालच देकर उनसे 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। उसने बताया कि ठगी करने के उद्देश्य से पहले वह लोगों को 100 रुपये के असली नोट को नकली बताकर बाजार में चलने के लिए देते हैं। लोग जब इन नोटों को बाजार में चलाते हैं तो आसानी से चल जाते हैं। जिससे उन्हें विश्वास हो जाता है कि नकली बताए गए नोट असली की तरह ही हैं। साथ में यह भी बताते हैं कि वह यह नकली नोट नेपाल से लेकर आते हैं। पूछताछ में बताया कि लोगों को रुपए दोगुने करने का लालच देकर भीड़ भाड़े वाले स्थान पर बुलाया जाता है और बैग में नकली कूपन नोटों की गड्डी में ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर जल्दबाजी में दिखाते हैं। इसके बाद पुलिस का डर बताते हुए नकली नोटों से भरे बैग में छोटा ताला लगाकर भीड़ भाड़ के बजाय अलग हटकर चेक करने की बात कहते हुए उनके असली रुपए लेकर फरार हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने अजीत मौर्य और रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close