उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दूसरे की जगह परीक्षा देने आई तीन फर्जी अभ्यर्थी को बन्थरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। बंथरा इलाके के सुल्तान फाउंडेशन में शनिवार को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आई तीन फर्जी महिला अभ्यर्थी पकड़ में आ गई। जिसके बाद फाउंडेशन के डायरेक्टर मोहम्मद आजम ने पुलिस बुलाकर तीनों को उनके सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने डायरेक्टर आजम की तहरीर पर आरोपित महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया। बंथरा थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा के मुताबिक इलाके के सुल्तान फाउंडेशन के डायरेक्टर मोहम्मद आजम ने अपनी तहरीर में बताया कि शनिवार को उनके कैंपस में प्रतियोगी परीक्षा चल रही थी।

द्वितीय पाली की प्रतियोगी परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा था ,इसी बीच रश्मि कुमारी की जगह पर शीलू पुत्री श्री पाल निवासी चंदौली खेवली बाराबंकी, सिंधु शाह के स्थान पर संगीता गौतम पुत्री जगदीश जहांगीराबाद बाराबंकी और कोमल कुमारी की जगह रूचि पुत्री धर्मेंद्र कुमार चिनहट लखनऊ परीक्षा देने आई थी जो कि पकड़ में आ गई। इनसे पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि वह शिवानी और जूली के कहने पर परीक्षा देने आई थी। जिन्होंने उसे बताया था कि तुम्हें सिर्फ अभ्यर्थी का नाम पता और पिता का नाम याद करके प्रवेश लेना है और फिर कंप्यूटर पर जाकर अपना काम करना है। इससे पहले भी इसी परीक्षा केंद्र में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया एक युवक भी पकड़ा गया था जिसके खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

Related Articles

Back to top button
Close