बंथरा: घर में चल रही थी कच्ची शराब की भट्टी

200 लीटर लहन और 120 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
राहुल तिवारी
लखनऊ। हरौनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नानामऊ गांव में एक घर मे चल रहे कच्ची शराब के कारोबार का पर्दा फास कर 200 लीटर लहन व 120 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्नालाल ने बताया कि उन्हें बीते रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नानामऊ में एक घर मे कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है। सूचना पर हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल ने दबिश देकर नानामऊ गाँव निवासी संजय कुमार को घर के अन्दर कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा।पुलिस ने 200 लीटर लहन व 120 लीटर शराब मौके से बरामद किया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभियुक्त संजय कुमार का भाई मोनू मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है,जिसकी तलाश की जा रही है। घटना लगभग रात 7 बजे की है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में चौकी के सिपाही प्रदीप कुमार, मनमोहन, मोहित व गौरव शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।




