उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
मोबाइल छिनैती का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्तों को बन्थरा पुलिस ने भेजा जेल

मोबाइल छीनैती का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्तों को बन्थरा पुलिस ने भेजा जेल
समग्र चेतना
लखनऊ।बंथरा क्षेत्र में में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को मोबाइल छिनैती करने वालो को एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना बंथरा प्रभारी उपनिरीक्षक विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दीपक सिंह निवासी राम टोला खरिका , तेलीबाग ,पीजीआई ,अमन द्विवेदी बृंदावन कालोनी , तेलीबाग पीजीआई व यही के निवासी निखिल कश्यप को एक मोटर साइकिल के साथ हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।
इन्हे गिरफ्तार कराने में क्षेत्र के नुर्दी खेड़ा एवम बिजनौर के करीब आधा दर्जन ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।




