बंथरा में नहीं रुक रहीं चोरी की घटनाएं

लखनऊ। बंथरा इलाके में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं, सोमवार की देर रात हरौनी गाँव का मजरा शिवदीन खेड़ा निवासी लल्लन शुक्ला जो रिटायर्ड सचिवालय कर्मी हैं के घर धावा बोलकर लाखों के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बीते कुछ माह में चोर दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं पर बंथरा पुलिस इसमे से एक भी घटना का खुलासा नही कर सकी है, ग्रामीणों का कहना है अब तो डर के मारे रात में सोना भी मुश्किल हो गया है।वहीं बंथरा कोतवाल पर पुलिस कमिश्नर की अनुकंपा बनी हुई जिसके चलते अपराध बढ़ने के बाद भी वह अपनी कुर्सी पर कायम हैं।
राजधानी में इन दिनों अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा कानून व्यवस्था बेलगाम हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी लखनऊ के थानों में लम्बे समय से जमे कोतवालो पर जहाँ पुलिस कमिश्नर की अनुकम्पा बनी हुई वहीं पुलिस कमिश्नर पर भी शासन की पूरी कृपा दृष्टि बनी हुई है। राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा में लगातार चोरियों की वारदात बढ़ रही है, बन्थरा क्षेत्र लगभग 50 से भी अधिक चोरियों की घटनाएं घट चुकी है जिसका खुलासा कर पाने में बन्थरा पुलिस पूरी तरह से फेल साबित हुई है।
बन्थरा क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं ने अब लोगों को सकते में डाल दिया है अब लोग बढ़ती चोरी की घटनाओं के चलते सो भी नही पा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार पुलिस के अधिकारी हाथ पे हाथ धरे बैठे है। अभी हरौनी गाँव में लगभग दो माह पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान के घर लाखों की चोरी की घटना का बन्थरा पुलिस पर्दाफाश भी नही कर पाई थी कि आज एक बार फिर चोरों ने सचिवालय से रिटायर्ड अधिकारी नारायण शुक्ला के घर धावा बोलकर लाखों के जेवरात जिसमें 6 सोने की अगूठी, 1 सोने की चैन, 2 मंगल सूत्र, बिछिया पायल, एक सोने का ब्रसलेट, सोने के झाला सहित 50 हजार नगदी पार कर ले गए पीड़ित नारायण शुक्ला के पुत्र धर्मेन्द्र शुक्ला ने पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनका परिवार नीचे बने कमरों में सो रहा था और सामान ऊपर के कमरे में रखा था जहां से चोर समान चोरी कर ले गए।
पुलिस ने धर्मेन्द्र शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं चोरों ने पास के ही गाँव लतीफ नगर में भी नन्देश त्रिवेदी के घर में छत के रास्ते से घुसने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। वहीं चोरो की फ़ोटो आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है।




