उत्तर प्रदेश

बंथरा कोतवाली व हरौनी चौकी में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

राहुल तिवारी

लखनऊ। सीएम योगी के निर्देशों के बाद एक बार फिर थानों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। बंथरा कोतवाली, सरोजनीनगर कोतवाली, कृष्णा नगर कोतवाली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगो ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के अवसर पर बन्थरा में भी बन्थरा कोतवाली, हरौनी चौकी, सरोजनीनगर कोतवाली, कृष्णा नगर कोतवाली सहित क्षेत्र के मन्दिरों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खूब झांकियां सजाई गयी जगह जगह डीजे राधा कृष्ण की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।

यह कार्यक्रम सोमवार को श्रीकृष्ण जनमोत्सव तक रात्रि १२ बजे तक चला उसके बाद आरती पूजा करके लोगों ने श्रीकृष्ण जनमोत्सव का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं बन्थरा थाने में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने भी इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस कर्मियों सहित थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों को भी भोजन पर आमन्त्रित किया।

Related Articles

Back to top button
Close