दागी बंथरा इंस्पेक्टर पर मेहरबान हैं अधिकारी

- 3 दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं के बाद अब नही हुआ किसी घटना का खुलासा,
- सिपाहियों व दरोगाओं का साठगांठ कर तबादला करवाने का भी लग रहा है आरोप, गुरुवार बेंती गांव में हुई चोरी
राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा में मानों चोरियों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए शुक्रवार को सांसद आदर्श ग्राम बेती में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का शटर काटकर हजारों की नगदी और समान पर हाथ साफ कर दिया।ये कोई पहली चोरी की घटना नही है बीते कुछ माह में चोरी की दर्जन भर घटनाओं को चोर अंजाम दे चुके हैं पर बंथरा पुलिस एक का भी खुलासा अब तक नही कर सकी है।
ग्रामीणों में अब बंथरा थाना प्रभारी के प्रति काफी नाराजगी है वहीं पुलिस कमिश्नर की पूरी कृपा उनपर बनी हुई है। आपको बता दे बंथरा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह वही हैं जिन्हें आशियाना प्रभारी रहते तत्कालीन एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर रात में ही लाइन हाजिर कर उनसे सरकारी गाड़ी और सीयूजी नंबर छीन कर उन्हें पैदल लाइन जाने की सजा दी थी। आज इस इंस्पेक्टर पर अधिकारियों की कृपा इलाके में लगातार क्राइम बढ़ने के बाद भी बरस रही है।
बंथरा में इस समय व्यापारी, जनता किसान सब परेशान हैं लेकिन कमिश्नर के चहेते थाना प्रभारी बन्थरा के ऊपर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर व सरकार के एक अपर महाधिवक्ता की अनुकम्पा बनी हुई है। ११ माह से तैनात थाना प्रभारी बन्थरा जितेंद्र सिंह के किस्से मानों बन्थरा क्षेत्र में किसी से छुपे नहीं है। बन्थरा क्षेत्र की गरीब जनता बेहद परेशान है। गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की तैनाती के बाद सारी सजाओं को कुचलते हुए बन्थरा थाने की कमान दागी इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह को दे दी गई थी।
बन्थरा क्षेत्र में लगातार 3 दर्जन से भी अधिक चोरियों की वारदातें हो चुकी हैं। क्षेत्र में लगातार बड़ी चोरियों की घटनाएं बढ़ी लेकिन पुलिस कमिश्नर आंखों में पट्टी बाधे हुए हैं जबकि थाना प्रभारी ने तमाम सिपाहियों और दरोगाओं की रिपोर्ट देकर उनकों थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया और अपने चहेतों को अधिकारियों और उनके स्टेनो से सांठगांठ कर थाने व चौकी पर बुला लिया।
गुरूवार की रात बेखौफ चोरों ने बन्थरा के सांसद आदर्श ग्राम बेती में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का सटर तोड़कर उसमें से 3 पंखे इलेक्ट्रॉनिक बड़ी टार्चे व पांच हजार नगदी पार कर ले गए सुबह जब इसकी सूचना दुकान मालिक आलोक तिवारी को हुई तो उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी और थाने में तहरीर दी आलोक के मुताबिक चोरों ने पहले दुकान में पीछे से सेंध लगाने का प्रयास किया था। अब सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक इस दागी इंस्पेक्टर पर अधिकारियों की कृपा बरसेगी?



