बंथरा में चुनावी घमासान: प्रत्याशियों में जीतने की जबरदस्त होड़

बंथरा में चुनावी घमासान:
प्रत्याशियों में जीतने की जबरदस्त होड़
अध्यक्ष पद पर भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त संघर्ष
सपा ने आगे निकलने की फिराक में लगाई ताकत
समग्र चेतना
लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के बन्थरा में प्रथम बार होने जा रहे नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। जिसमें विक्रम हास्पिटल बन्थरा के प्रबन्धक की पत्नी शान्ती देबी बीजेपी से चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहीं है।
चुनाव प्रचार दिन—प्रतिदिन अपने चरम पर पहुँचता जा रहा है। पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी—अपनी रणनीति बनाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहें हैं। वहीं सत्तादल भाजपा के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह व क्षेत्रीय नेता राजेश सिहं चौहान, चुनाव प्रभारी व शिव शंकर सिहं शंकरी वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ लगातार मतदाताओं से जनसम्पर्क में लगे हुए है। वहीं प्रबुद्ध जनों को साधने के लिए एडवोकेट ज्योति स्वरूप बाजपेयी “बच्चा बाजपेयी व अतुल बाजपेयी ने प्रबुद्ध वर्ग की बैठक कर, अपने समाज का समर्थन दिलाने का भी भरोसा दिलाया।
वहीं काँग्रेस से अध्यक्ष पद पर पुष्पा रावत जो एक सामाजिक कार्यकत्री हैं को रुद्रदमन सिहँ चौहान उर्फ बबलू सिहँ ने जहाँ अपनी पत्नी किरन सिहँ को चार बार सरोजनीनगर क्षेत्र के अलग अलग वार्डो से जिला पंचायत सदस्य अपनी कर्मठता, और सँघर्षशीलता के बल पर जिताया और तीन बार सरोजनीनगर से स्वयं भी विधायक पद पर लड़कर सँघर्ष में रहे , वहीं पर बबलू सिहं जमीनी लोकप्रिय नेता के रुप में क्षेत्र में जाने पहचाने जाते है जिसका फायदा नगर पंचायत में पुष्पा रावत को भी मिल सकता है, वहीं बन्थरा गाँव के निवासी महीप सिहं पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं मतदाताओं में अपनी पैठ बनाकर जीताने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं ।
समाजवादी पार्टी से बँथरा की पूर्वप्रधान विमला बहादुर जो एक संघर्षशील, विकासशील, कर्मठ एवँ क्षेत्र की गरीब जनता के कार्यो के लिए जुझारू महिला हैं को अभिषेक मिश्रा पूर्व मँत्री, श्याम किशोर यादव, पूर्व विधायक सरोजनीनगर, जगनायक सिहं चौहान पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष व प्रतिनिधि साँसद भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार—प्रसार कर चुनाव अपने पक्ष में करने के लिए प्रयत्नशील हैं। बसपा से रामा देबी पत्नी सुन्दर लाल को जिताने के लिए बसपा का कैडर मतदाताओं से वोट माँग रहे हैं।
बन्थरा नगर पंचायत के मतदाता तिरक्षी नजर से अपने प्रत्याशियों का आंकलन कर किसे कुर्सी पर बैठाते है यह आने वाली 13 तारीख को पता चलेगा ।




