उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बन्थरा में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक किशोरी घर से बाहर निकलने के बाद से हुई गायब

बन्थरा में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक किशोरी घर से बाहर निकलने के बाद से हुई गायब

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ बन्थरा । बन्थरा थाना क्षेत्र के हसनखेड़ा,भटगाँव में निवासरत रामू अपने घर से सुबह ही कार्यवश निकलकर बाहर गया हुआ था । घर में उसकी पत्नी रेखा और बड़ी बेटी उम्र 17 वर्ष घर में छोटी बहन के साथ मौजूद थी।
गत सोमवार को रामू की पत्नी रेखा अपने मायके चली गयी, तथा घर में दोनों बेटियाँ एक साथ घर पर ही रुक गयीं थी।

नाबालिक बड़ी बेटी सुबह लगभग 10 बजे अपनी छोटी बहन को घर पर रोक कर स्वयं साईकिल लेकर बाहर कहीं चली गयी। दोपहर रेखा जब मायके से वापस अपने घर पहुंची तो बड़ी बेटी को घर में न पाकर,जब छोटी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि बड़ी बहन कहीं गयी है, जो वापस अभी तक नहीं आयीं।

माँ रेखा ने बेटी के बारे में गाँव के कई घरों में जानकारी किया, परन्तु उसका कहीं अतापता नहीं चलने पर अपने पति को इस बारे में बताया । पिता ने गाँव के आसपास जब काफी तलाश किया तो बेटी द्वारा अपने साथ घर से ले गयी साईकिल रसूलपुर के पास स्थित मुर्गी पालन फार्म के पास मिल जाने के बाद भी बेटी का कहीं पता नहीं चला ।

रिश्तेदारों व जान पहचान वालों से भी संम्पर्क किया परन्तु कहीं नहीं मिली और न ही उसके पास मोबाईल फोन ही है। पीड़ित पिता रामू की तहरीर पर बन्थरा थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरूकर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button
Close