उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई

परीक्षा में लगे अधिकारियों की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही बंथरा पुलिस

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार को सुल्तान फाउण्डेशन में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस की रेडियो असिस्टेंट ऑपरेटर पद की परीक्षा में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जांच के दौरान एक मुन्ना भाई को दबोच लिया। परीक्षा में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बंथरा की आजाद विहार कालोनी स्थित सुल्तान फाउण्डेशन ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर एक सॉल्वर पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक साल्वर ने पूछतांछ के दौरान अपने को बिहार प्रान्त के नालंदा जिले के चिक्सौरा थाना क्षेत्र के सबचक का रहने वाला प्रदीप कुमार बताया है। आरोपित ने पूछतांद के दौरान बताया कि वह फिरोजाबाद जनपद के थानूमई स्थित नगला चैनसुख मे रहने वाले अजीत यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

एडमिट कार्ड की जांच में पकड़ाया

आरोपी एडमिट कार्ड की जांच के दौरान पकड़ा गया. परीक्षा केंद्र के निरीक्षक ने आरोपी से एडमिट कार्ड मांगा. उन्होंने आशंका होने पर उससे पूछताछ की तो प्रवेश पत्र फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। बताया जाता है कि आरोपी काफी लम्बे समय से कोचिंग पढ़ता था। वहीं पहचान अजीत यादव से जान-पहचान हुई थी।

Related Articles

Back to top button
Close