उत्तर प्रदेशलखनऊ

अज्ञात वाहन में मिला प्रतिबंधित मांस, आवारा गोवंशों से परेशान ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

महोली-सीतापुर। नगर के बाहर निकले नेशनल हाईवे पर सीतापुर से शाहजहांपुर की तरफ जा रही एक स्विफ्ट कार में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह एक कार महोली नगर के उत्तर स्थित बाईपास के पास जलालपुर गांव के निकट नेशनल हाईवे पर खड़ी कुछ ग्रामीणों को दिखाई दी।

जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कार के शीशे टूटे हुए थे व टायर भी फटा हुआ था और कुछ संदिग्ध व्यक्ति कार को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे,जिसके बाद ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा होते देख संदिग्ध व्यक्ति फरार हो गए। जब ग्रामीणों ने कार के अंदर देखा तो उन्हें बोरी में भरा मांस दिखाई दिया। जिसके बाद जागरूक ग्रामीणों के द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया हैं। इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महोली अनूप शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोवध निवारण अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया गया है व मांस परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है संदिग्धों की तलाश जारी है।

आवारा गोवंशों से परेशान ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत
सकरन/सीतापुर। विकास खंड सकरन इलाके में आवारा गोवंशों का तांडव जारी है, जिससे परेशान ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत की है। ग्राम विकास अधिकारी ने ब्लाक में बैठकर झूठी आख्या लगायी है। जानकारी के अनुसार विकासखंड सकरन इलाके के सुमरावां गांव के ग्रामीण आवारा गोवंशों के तांडव से परेशान होकर करीब आधा सैकड़ा लोगों ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत शिकायत करने के बाद ग्रामीणों की समस्या का हल तो नहीं हो सका लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ओपी जायसवाल ने झूठी आख्या लगाकर शिकायत को बंद कर दिया।

शिकायत में ओपी जयसवाल ने आख्या लगा कर दर्शाया है कि वह ग्रामीणों से बात करके आवारा गोवंशों से निजात के लिए गौशाला मे गोवंशो को भेजवाया जाएगा लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी ने किसी भी शिकायतकर्ता को फोन करके कोई समाधान नहीं किया है ब्लॉक में बैठे ही अच्छा लगा दी गई है। संतोष शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, मनोज राजपूत, विजयपाल राजपूत, हरिश्चंद्र राजपूत, उमेश पटेल, सौरभ शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, अंशुमान शुक्ला, आशीष मिश्रा, विनीत मिश्रा, अनुपम शुक्ला, दिलीप राजपूत, बाबूराम निषाद, राजू गिरी, राकेश कुमार, दिनेश भार्गव, दीपक शुक्ला, सर्वेश राजपूत, सर्वेश भार्गव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आवारा गोवंशो से निजात दिलाने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button
Close