बनी ने बंथरा पुलिस क्रिकेट टीम को हराकर जीती ट्रॉफी

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। गुरुवार को चल रहे ग्राम सभा नारायन खेड़ा मजरा बनी में क्रिकेट प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट में बनी क्रिकेट टीम ने बंथरा पुलिस टीम का कचूमर निकालते हुए बुरी तरीके से फाइनल मैच में पराजित कर दिया और भारी अंतर से जीत दर्ज कप पर कब्जा जमाया।बनी क्रिकेट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 121 रन बनाकर बंथरा थाने की टीम के सामने जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य रखा था।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंथरा की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई। उसका पहले बल्लेबाज बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हो गया।उस समय बंथरा थाने की क्रिकेट टीम का भी खाता भी नहीं खुला था।
इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और बंथरा की टीम 69 रन बनाकर आल आउट हो गई। बनी की टीम ने 52 रनों से हारी अंतर से जीत अर्जित की। बनी क्रिकेट की टीम के युवा बल्लेबाजों ने शानदार जौहर दिखाते हुए शुरू से ही बंथरा की टीम पर हावी रहे। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम ने तीन ओवरों में 27 रन बनाकर अपने मन सूबे साफ कर दिए थे कि बड़ा स्कोर खड़ा करना है और उन्होंने ऐसा करके दिखाया भी दिया। बनी टीम के बल्लेबाजों ने जहां अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाकर एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छी तरीके से अपना प्रदर्शन करते हुए बंथरा टीम को एक बार भी जीत की तरफ जाने नहीं दिया।चुस्त-दुरुस्त युवा खिलाड़ियों का क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी ने बंथरा थाने की टीम को बुरी तरीके से पराजित कर दिया। फाइनल मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए हर्षित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच सीरीज के लिए देवेंद्र कुमार उर्फ कालू को चुना गया। पूरे टूर्नामेंट में देवेंद्र कुमार उर्फ कालू का शानदार प्रदर्शन रहा। बनी क्रिकेट टीम को 21000 रुपए की धनराशि और ट्रॉफी टूर्नामेंट के आयोजक द्वारा दिया गया।
आयोजक को बंथरा टीम के कप्तान आकाश ने दी धमकी
बल्लू खेड़ा – निधान खेड़ा क्रिकेट प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राम कुमार सिंह उर्फ पप्पू फौजी द्वारा किया गया था। फाइनल मैच बनी और बंथरा थाने के बीच हुआ।आयोजक राम कुमार सिंह उर्फ पप्पू फौजी का आरोप है कि बंथरा टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस कर्मी आकाश ने उनके मनमाफिक खिलाएं न जाने पर मुकदमा लिखा देने की धमकी दी। कप्तान आकाश बार-बार बनी के रहने वाले और क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अभय सिंह को लेकर आपत्ति जता रहे थे। कहा कि यह खिलाड़ी बाहरी है उसके बाद जब बनी का रहने वाला साबित हो गया तो बॉलिंग को लेकर सवाल उठाने लगे।
क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में अंपायरिंग कर रहे हैं दोनों एंपायर और क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी बार-बार बंथरा क्रिकेट टीम की कप्तान को खेल भावनाओं से खेलने के लिए समझाती रहे लेकिन एक न मानी और मैच हारने के बाद बिना ट्राफी लिए ही चले गए। जबकि पूरे टूर्नामेंट में अभय सिंह गेंदबाजी बल्लेबाजी हर एक मैच में की कहीं पर कोई टीका टिप्पणी नहीं हुई।लेकिन बंथरा पुलिस टीम के कप्तान द्वारा आपत्ति जताने के साथ-साथ आयोजक को पुलिसिया रौब दिखाते हुए फर्जी मुकदमा लिखा देने की धमकी तक दे डाली।




