बंधन बैंक की महिला कर्मचारी ने फांसी लगा कर दी जान

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ।सरोजनीनगर इलाके में एक महिला बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है ।फिलहाल महिला कर्मचारी की आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
जनपद हमीरपुर निवासी सूरज भान की पुत्री सुशीला उम्र लगभग 23 वर्ष सरोजनीनगर के गंगा नगर अमौसी में चल रही बंधन बैंक प्रबंधक अशीष मिश्र के यहां काम कर रही थी ।इसी मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे में किराए पर रह रही थी ।इसी महिला कर्मचारी ने संदिग्ध हालात में कमरे के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।
सुबह जब बैंक कर्मचारियों ने कार्यालय खोलने के लिए पहुंचे और देखा की कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है ।देखते ही कर्मचारी के होश उड़ गए और आनन फानन में घटना को सूचना सरोजनीनगर पुलिस को दी ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद दरवाजे को तोड़ कर अंदर फांसी के फंदे पर झूल रही सुशीला को नीचे उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ।




