उत्तर प्रदेशकानपुरगोरखपुरपंजाबबरेलीब्रेकिंग न्यूज़मेरठराज्यलखनऊ

खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर बांदा का किसान

– जनपद में खाद की भारी किल्लत
– किसानों ने लगाया पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप
– पूर्व विधायक विशंभर यादव ने बटवाई खाद

बबेरु/बाँदा- मामला बबेरु विधानसभा के कमासिन ब्लाक के लोहरा गांव का है। नारायणपुर सोसायटी की खाद इस्लाम नगर लोहरा में बट रही थी, सोसायटी सचिव अपने शुभचिंतको को खाद दे रहे थे। किसानों के एतराज पर पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कई किसान घायल हो गए।

कामता पुत्र छोटाई उम्र 50 वर्ष लोहरा निवासी का पैर फट गया और रामसिंह घोषण का सर फट गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे पूर्व विशम्भर सिंह यादव ने सचिव और इंस्पेक्टर को फटकार लगाई और किसानों को बुलाकर प्रति किसान 1बोरी खाद दिलाने का काम किया आधे किसानों को बिना खाद ही वापस जाना पड़ा पूर्व विधायक ने कहा कि इस सरकार में किसानों को परेशान किया जा रहा है। सरकार के इशारे पर किसानों के ऊपर लाठी चटकाई जाती है।

सरकार खाद नही दे पा रही है। ये सरकार पूरी तरह से किसानों की दुश्मन सरकार है। किसानों की झूठी आय दूगनी करने वाली बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल है। इस दौरान पुत्तन सिंह रामकिशोर यादव इंद्रपाल यादव अखिलेश पाल दयाराम वर्मा रज्जू बर्मा ओमप्रकाश यादव रामचंद्र निषाद मिठाईलाल रामानुज यादव प्रमोद मिश्र हरी राजपूत रज्जन यादव सहित हजारो किसान मौजूद रहे।

बांटा से अनिल गौतम की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Close