बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, जमीयत उलमा-ए-हिंद ने वरिष्ठ पत्रकार को सम्मान से नवाजा

बिसवां/सीतापुर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम पीएल मौर्या को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिहादी तत्व देश में घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं। जिहाद के नाम पर हिन्दू समाज को आतंकित करने का षडयंत्र किया जा रहा है। हिन्दू संगठनों उनके कार्यकर्ताओं और हिन्दू नेताओं पर हमले कर उनकी हत्या करने की घटनाएं सामने आई हैं।
ज्ञापन में मुख्य रूप से जेहादी तत्वों पर लगाम लगाने और मदरसों पर निगरानी रखने की बात कही गई है। साथ ही इस ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जो लोग मुस्लिम समाज के लोगों को गुमराह करके उनमें नफरत और घृणा का वातावरण पैदा कर रहे हैं। उन नेताओं और मौलवियों पर कड़ी कार्यवाही करने के की मांग भी की गयी है। इस ज्ञापन में सिमी, सिटीजन फोरम और पीएफआई जैसे संगठनों का नाम भी लिया गया है और सबसे मुख्य बात जो इस ज्ञापन में कही गई है वह यह कि आतंकी वारदातों में शामिल अवयस्क लोगों को वयस्क माना जाए जिससे अवयस्कों को जो कानूनी संरक्षण प्राप्त है।
वह आतंकी अवयस्कों को न मिलने पाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख आशुतोष वर्मा, जिला सह मंत्री आयुष मिश्रा, जिला संयोजक संदीप अवस्थी, प्रखंड अध्यक्ष बिसवां रामइकबाल वर्मा, जिला गोरक्षा प्रमुख श्रीकांत महोदय सहित बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जमीयत उलमा-ए-हिंद ने वरिष्ठ पत्रकार को सम्मान से नवाजा
बिसवां/सीतापुर। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने वरिष्ठ पत्रकार हाजी सिराज अहमद को सम्मान से नवाजा है। जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई के नेतृत्व में गुरूवार को बिसवां निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री सिराज अहमद को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एजाज से नवाजा गया। बता दें कि श्री अहमद लगभग 30 सालों से अधिक समय से पत्रकारिता करते आ रहे हैं। सिराज अहमद ईमानदारी व लगन से पत्रकारिता में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
यह तीन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के स्वामी तथा संपादक, जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव और उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला उपाध्यक्ष भी हैं। कलम के इस सिपाही को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सरकारी आवास पर भी सम्मानित कर चुके है। प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के जिम्मेदार तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा एजाज दिया जा चुका है। उक्त संगठन के सम्मान के समय हाफिज इरशाद, उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी, मिस्बाहुद्दीन नदवी, हाफिज इमादुद्दीन उपस्थित रहे।




