उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति…

ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को जय श्री राम के जयकारों से गंूजायमान हुआ वातावरण
जगह जगह हुए भंडारे, भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
सीतापुर। मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।। जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को पूरा जिले रामभक्त हनुमान की भक्ति में डूबा नजर आया। तीर्थ स्थित प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मन्दिर में पवनदास के सानिध्य में दक्षिणेश्वर हनुमान के दरबार का फूलों व आकर्षक झाँकियों से आकर्षक श्रंगार किया गया। साथ ही हनुमान जी की चोला सेवा की गई। इस अवसर पर यहां हर वर्ष की तरह भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में भक्तो ने प्रसाद पाया। उन भंडारों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद चखा। जेल रोड स्थित संकटमोचन बड़ा हनुमान मंदिर में प्रधान पुजारी रमाकांत पांडे के द्वारा संकट मोचन महाबली हनुमान का भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चना आरती की। जेष्ठ के अंतिम मंगलवार होने के कारण प्रातः 5 बजे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ती रही। श्रद्धालुओं के द्वारा बजरंग बली बाबा के दर्शन कर सुंदरकांड बजरंग बाण आदि का पाठ मंदिर प्रांगण के अंदर किया गय|

|
जेल रोड स्थिति हनुमान मंदिर पर समाजसेवी महेश गुप्ता, सोहम मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भंडारे के पूर्व कन्याओं एवं साधु-संतों को भंडारा परोसा गया। भंडारी में पूरी सब्जी, कढ़ी चावल, हलवा आदि श्रद्धालुओं को थाली में परोस कर वितरित किया गया। शाम को सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप एवं जागरण पार्टी संचालक शशांक सांवरिया के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान नीरज पांडे, धनीराम, आशीष कुमार रस्तोगी, राजा, मोहित गुप्ता, आशीष शुक्ला, अंबुज शुक्ला, आशीष पाल, बबलू पांडे, मनोज पांडे, पिंटू, बंसल, महेश गुप्ता, ठेकेदार पावन कुमार अग्रवाल, राज किशोर, रामप्रकाश दीक्षित, आलोक टंडन विशेष योगदान रहा।

भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने अपनी दादी स्वर्गीय शकुंतला देवी मेहरोत्रा व पिता स्वर्गीय प्रकाश नाथ मेहरोत्रा की स्मृति में किया। श्याम मंदिर मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने हनुमान जी को भोग लगाया, जिसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हो गया। इस मौके पर मीरा मेहरोत्रा, कैलाश मेहरोत्रा,दिलीप मेहरोत्रा,सचिन मेहरोत्रा, अंशुल मेहरोत्रा, मन मेहरोत्रा, चेयरमैन नेहा अवस्थी, खैराबाद चेयरमैन प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे। पड़ाव के निकट पिंटू रस्तोगी के द्वारा सपरिवार विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पूरी सब्जी, बूंदी, आम का पना वितरित किया गया। संतोषी माता मंदिर स्थित पावर हाउस के अंदर भाजपा नेता संजीव गुप्ता टिंचू के द्वारा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना आराधना के उपरांत भंडारा वितरित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मिश्रिख संवाददाता के अनुसार अस्पलात चौराहे पर सुमित्रा पैथालॉजी के संचालक अनूप वर्मा द्वारा छोला चावल का प्रसाद वितरण किया गया। राजकिशोर विश्वकर्मा द्वारा पूडी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया। इसी क्रम में पूरे नगर में भण्डारों का आयोजन किया गया। पूरा शहर हनुमत मय दिखा।

हरगांव संवाददाता के अनुसार कस्बे में जगह जगह स्टाल लगाकर, छोला, चावल, पूड़ी, हलुवा, चना, खीर व शर्बत का वितरण सुबह से शाम तक किया। इस दौरान धार्मिक धुनों पर भक्तों ने हनुमान जी के जयकारे लगाकर भाव विभोर होकर नृत्य भी किया। गंज बाजार में लक्ष्मीनारायण गैस एजेंसी के सामने सुनील गुप्ता व पंकज खन्ना ने विधिविधान से पूजनकर भन्डारे का शुभारंभ किया। लहरपुर रोड,पिपरझला रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से भंडारे का आयोजन किया गया तथा राहगीरों को रोक रोककर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर राकेश सेठ, चन्द्रमोहन तिवारी, प्रदीप खन्ना, सुनील मिश्र बब्बू, बद्री सेठ,शम्भू सेठ,धीरेन्द्र द्विवेदी,गोलू सेठ,राहुल सिंह,ब्रजेश सिंह, अनुपम सिंह,मुकेश मिश्र,दीपक मिश्र, शरद पुरी,अजीत गुप्ता, सहित कई लोगों ने सहयोग किया।

गोंदलामऊ संवाददाता के अनुसार कस्बा स्थित रामभजन गुप्ता ने सब्जी मंडी संदना में ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल के अवसर पर चोला चावल का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ं सरौसा गांव में भी गांव के लोगो मे श्रद्धा जगी तो लोगों में सम्मलित होकर भंडारे का आयोजन किया, जिसमे जगह जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा राहगीरों को रोक कर लेकर पूड़ी-सब्जी, छोला चावल व बूंदी आदि प्रसाद का वितरण किया गया।

नैमिषारण्य संवाददाता के अनुसार कालीपीठ स्थित वरदानी हनुमान जी का कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री के सानिध्य में आकर्षक श्रंगार कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर नैमिष में पुराना चौराहा, चक्रतीर्थ, ललिता देवी मन्दिर चौराहा, नैमिषारण्य थानाध्यक्ष दिग्विजय पांडेय नैमिष कस्बा इंचार्ज जय कृष्ण तिवारी के सौजन्य से थाने के बाहर शर्बत वितरण एवं प्रसाद वितरण किया गया। सत्यनारायण धाम के पास रिंकू दीक्षित शुभम दीक्षित एवं लालता प्रसाद तिवारी के सौजन्य से शर्बत वितरण किया गया। डाकघर के पास, ठाकुरनगर तिराहा,व्यासगद्दी के निकट अयोध्या मार्ग पर स्थित हनुमान मन्दिर में धर्मेंद्र शास्त्री,गोपाल दीक्षित,अंकुर एवम नगरपालिका परिषद मिश्रित नैमिष अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह के सौजन्य से प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close