उत्तर प्रदेशलखनऊ

छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में बाबा सावनराम गिरफ्तार

ग्रामीणों ने बाबा के खिलाफ लगाये गये आरोपों को बताया गलत

लखनऊ ।बंथरा पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपी बाबा सावनराम को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने बाबा की गिरफतारी को गलत बताते हुए उनपर लगाए गए आरोपो को भी निराधार बताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बंथरा के राम दास पुर निवासी रिषभ रावत की पत्नी रूपा देवी ने  बाबा सावन राम पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित का आरोप है कि बाबा ने उसके घर आकर छेड़ छाड़ की और जब उसके पति द्वारा बाबा को समझाने का प्रयास किया गया तो बाबा गाली गलौज करने लगा व चाकू से वार कर दिया जससे उसके पति के सिर व हाथो में चोटे आई है।

इसी आरोप पर पीड़ित महिला द्वारा दी गयी तहरीर पर बंथरा थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 148/22/धारा 452/354/504/324/के  तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया था।शनिवार को की गई आरोपी बाबा की गिरफतारी में थाना बंथरा प्रभारी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के सदस्यों में उपनिरीक्षक मुन्ना लाल एवम कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे। वहीं बाबा की गिरफतारी को ग्रामीणों ने गलत बताते हुए कहा कि उन्हें फर्जी आरोप में फंसाया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close