उत्तर प्रदेशलखनऊ

सुलेख प्रतियोगिता में विशिष्ट प्रदर्शन के लिये छात्राएं पुरस्कृत

सीतापुर। अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के द्वारा शहर के मोहल्ला बांग्ला स्थित मुस्लिम निस्वां हायर सेकेंडरी स्कूल में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता छात्राओं को पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रातः निस्वा स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक आमिर कमाल अयूबी एडवोकेट ने की। संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में तथा संस्थान संरक्षिका पुष्पा अवस्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यासीन इब्ने उमर के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

कार्यक्रम में हिंदी अंग्रेजी तथा उर्दू सुलेख लेखन में क्रमशाह कक्षा 6 से 10 तक मायरा नाजं, नाजो, इलेना, नबीला सिद्दीकी, रुकैया खातून को प्रथम पुरस्कार, तथा कहकशां, उमरा, असमा, उमम बानो, वायदा जहरा को द्वितीय पुरस्कार, तथा तस्मिया, इरम, नाजिया, फिरदौस तथा सुमैया खातून को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपना भरपूर योगदान देने के लिए स्कूल बाबू शहाब कमर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है, तथा हताशा और निराशा को अपने नजदीक भी ना आने दें, मेहनत करते रहें कामयाबी मिल कर रहेगी। इस अवसर पर संस्थान सदस्य महफूज रेहमानी, मंजर यासीन, राम किशोर श्रीवास्तव, गीता किशोर श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मोहम्मद सलीम, विमलेश तिवारी तथा स्कूल शिक्षिकाएं एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close