उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामनोरंजनराज्यलखनऊसमग्र समाचार

और ऊर्जावान हुए अवनीश अवस्थी

सुयश मिश्रा/अजीत निगम

लखनऊ। ‘अवनीश’ का एक मतलब शासक भी होता है। यानी पूरी दुनिया पर राज करने वाला। यूपी की ब्यूरोक्रेसी में अवनीश अवस्थी अनूठे व्यक्ति हैं। चेहरे पर मुस्कान, कोमल मन, स्वभाव में सहजता और सरलता हमेशा रहती है। अक्सर ऊंची दुकान में फीके पकवान देखने को मिलते हैं, लेकिन इस ऊंची दुकान में पकवान मीठे भी हैं और ऊंचे भी। हम बात कर रहे हैं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी जी की।

शुक्रवार को अवनीश अवस्थी और ऊर्जावान हो गए। दरअसल उन्हें प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है। अभी तक ये जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज के पास थी। अवनीश अवस्थी अच्छे प्रशासक के साथ एक बेहतर टीम लीडर भी हैं। काम पर विश्वास करते हैं यही वजह है कि वह सीएम योगी के बेहद करीबी बने हुए हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी कानपुर के रहने वाले हैं। एक जमाने में मैनचेस्टर आॅफ इंडिया कहे जाने वाले अवनीश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उनका चयन आईएएस में हो गया। पहले तो उन्हें पूर्वांचल के कई इलाकों में पोस्टिंग मिली लेकिन बाद में कलेक्टर के रूप में गोरखपुर पहुंचे। यहीं उनकी मुलाकात सीएम योगी से हुई इसके बाद से वह सीएम योगी के बेहद करीबी हो गए।

जीवन और नौकरी के सफर में अपनी कर्मठता और ईमानदारी के बल पर अवनीश नित नई ऊंचाइयों को छूते चले गए। चाहे राज्य हो या केंद्र सरकार हर जगह उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं। सीएम योगी जब सूबे के मुखिया बने तो उन्होंने अवनीश अवस्थी को सूचना विभाग का मुखिया बनाने के साथ-साथ धर्म और पर्यटन का भी जिम्मा दिया। इसके बाद लगातार उनका कद बढ़ता रहा है। उनकी सबसे खास खूबी है कि वह हरदम मुस्कुराते हुए प्रशासनिक कार्य निपटाते हैं। हर काम को वह एक मिशन के रूप में लेते हैं और उसे पूरा भी करते हैं। अपनी इसी मेहनत से वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विश्वास जीतने में कायम रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close