उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मनुष्य जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व : अतुल राय

स्वच्छता पखवाडे के तहत चलाया गया सफाई अभियान

समग्र चेतना

लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं श्रमदान कार्यक्रम के तहत गुरूवार को सरोजनीनगर की देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक अतुल राय ने कहा कि स्वयं स्वच्छता अपनानी चाहिए एवं दूसरों को प्रेरित भी करना चाहिए तभी हमारा समाज स्वच्छ होगा और बदलेगा जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ परिवेश का निर्माण हो सकेगा।

उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। यदि इंसान स्वच्छ रहता है एवं अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखता है, तो आने वाली बीमारियों के रास्ते घट जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति स्वच्छता नहीं अपनाता तो गंदगी से होने वाली कई बीमारियों का शिकार हो जाता है। भारत में लगभग 10 से 15 प्रतिशत ऐसे मामले देखे गए हैं। जिनमें गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से इंसान की मृत्यु हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की सभी लोगों को स्वच्छता में विशेष रुचि लेकर अपने घर व आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना चाहिए।

यदि हम अपने घर और गलियों को स्वच्छ रखेंगे, तभी हमारा नगर स्वच्छ रह पाएगा। इस स्वच्छता कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र के प्रतिभागी अदिती, सपना, रमन, दीपक, दीपेश, विकास, काजल, पायल एवं राज मौर्या ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button
Close