उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

आशियाना में किसान के पुश्तैनी प्लाट पर हिस्ट्रीशीटर का जबरन कब्जा

आशियाना में किसान के पुश्तैनी प्लाट पर हिस्ट्रीशीटर का जबरन कब्जा

आशियाना थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर में स्थित किसान के पुश्तैनी प्लाट पर जबरन हिस्ट्रीशीटर गुर्गो संग कर रहा पक्का निर्माण कराकर अवैध कब्जा

पीड़ित किसान ने स्थानीय चौकी पुलिस के सरंक्षण में हिस्ट्रीशीटर पर लगाया जबरन पुश्तैनी प्लाट पर कब्जा करने का आरोप

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज।आशियाना थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर में स्थित किसान के पुश्तैनी प्लाट पर हिस्ट्रीशीटर अपने गुर्गो के साथ मिलकर जबरन पक्का निर्माण कराकर कब्जा कर रहा है।पीड़ित किसान ने बताया स्थानीय चौकी व थाना पुलिस से शिकायत के बाद भी हिस्ट्रीशीटर द्वारा उसके प्लाट पर जबरन किया जा रहा पक्का निर्माण नही रूका।

पीड़ित ने स्थानीय चौकी पुलिस की मिलीभगत से हिस्ट्रीशीटर पर पुश्तैनी प्लाट कब्जा करने का आरोप लगाया लगाया है।पीड़ित किसान ने सीएम समेत पुलिस कमिश्नर से पूरे मामले की लिखित शिकायत करने की बात कही हैं।मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी किसान सूर्य प्रकाश ने बताया उनका एक पुश्तैनी प्लाट ख्वाजापुर आशियाना में है।

बीते वर्ष 18सितम्बर को उसके पुश्तैनी प्लाट पर लगा हरा नीम का पेड़ हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ टाइगर हालपता पारा ने अपनी पत्नी कृष्णावती व गुर्गो के साथ चोरी से काटकर बेच दिया।जानकारी होने पर आशियाना पुलिस से शिकायत की तो वनविभाग में शिकायत करने की बात कहकर पेड़ चोरी से काटने वाले हिस्ट्रीशीटर व उसके गुर्गो पर मुकदमा नही दर्ज किया।नीम का पेड़ काटने के कुछ दिन बाद ही हिस्ट्रीशीटर राकेश ने अपने गुर्गो व क्षेत्रीय गुर्गो के साथ मिलकर जबरन उसके पुश्तैनी प्लाट पर नीव खोदाई कर कब्जा करने लगा।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर कन्ट्रोल रुम के डायल -112 पर फोन पर पुश्तैनी प्लाट पर कब्जे की शिकायत की जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रूकवा दिया था।लेकिन स्थानीय चौकी पुलिस व दबंगो के संरक्षण में हिस्ट्रीशीटर ने फिर से उसके पुश्तैनी प्लाट पर कब्जे की नियत पक्का निर्माण शुरू कर दिया।पीड़ित किसान सूर्यप्रकाश ने स्थानीय चौकी पुलिस की शह पर हिस्ट्रीशीटर पर जबरन उसकी पुश्तैनी प्लाट करने का आरोप लगाते हुये पूरे मामले की सीएम समेत पुलिस कमिश्नर व डीसीपी से शिकायत करने की बात कही हैं।

Related Articles

Back to top button
Close