निकाय चुनाव से महिलाओं को मिला रोजगार, डिजिटल लेन-देन के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
निकाय चुनाव से महिलाओं को मिला रोजगार
बिसवां/सीतापुर। नगर निकाय चुनाव इस समय चरम सीमा पर चल रहे चुनाव प्रचार के लिए सभी प्रत्याशी विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाने में लगे हैं। अधिकतर प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार के लिए नगर की महिलाओं को लगा रखा है। वह टोली बनाकर गली मोहल्ले मे प्रचार में लगी हुई है। इन महिलाओं को प्रत्याशी द्वारा प्रतिदिन 300 का भुगतान भी किया जा रहा है। जिससे कस्बे में घरों में काम करने वाली महिलाये अपने कार्य पर न जाकर चुनाव प्रचार में लगी है। संवाददाता ने कुछ महिलाओं से इस संदर्भ में बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को प्रत्याशी प्रतिदिन 300 रूपये देते हैं। साथ ही नाश्ता खाना भी निशुल्क है। इस तरह कस्बे की ही नहीं बल्कि अगल-बगल की ग्रामीण महिलाएं भी इस कार्य में लगी है। साथ ही युवा पीढ़ी भी इस कार्य में पीछे नहीं है। चुनाव का दौर है जो भी प्रत्याशियों के साथ लगे हैं उन्हें कहीं न कहीं लाभ भी मिल रहा है। यदि देखा जाए तो यह सब चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध ही है। लेकिन महिलाओं ने अपना नाम छापने से मना कर दिया है।
डिजिटल लेन-देन के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण अंचलों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक करने के लिए बीसी सखी के माध्यम से एक डिजिटल लेनदेन कैंप का आयोजन किया गया। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के ग्राम अंगरासी में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बीसी सखी रूबी बानों ने डिजिटल लेनदेन के बारे में उपस्थित ग्रामीणों एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर मिशन के प्रबंधक संदीप मिश्रा ने ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक किया और कहा कि लेनदेन का यह एक सुरक्षित माध्यम है जिसके तहत आप अपने बैंक खातों को सुचारू रूप से चला सकते हैं। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी नौशाद अली, ग्राम प्रधान श्रीमती सलीमुन, अभिषेक बाजपेई, पंचायत सचिव मुमताज अहमद, पंचायत सहायक निशा सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं बीसी सखी उपस्थित थीं।