उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मानदेय का जल्द भुगतान किए जाने आशा वर्कर्स ने की मांग

सीतापुर। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन सीतापुर के जिलाध्यक्ष रामदेवी की अगुवाई में 18 सूत्रीय मांग पत्र एवं छः-छः महीने का बकाया मानदेय का जल्द भुगतान किए जाने की मांग को लेकर आशा वर्कर्स ने अपना मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। अपनी मांग पत्र में जिलाध्यक्ष राम देवी के द्वारा बताते हुए कहा गया कि वर्षों से आशा वर्कर्स अपमानजनक और कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी प्रतिष्ठा से कर रहे हैं।

दुनिया के शायद ही किसी कोने में किसी को इतना कम पारिश्रमिक मिलता हूं। यही नहीं छः-छः माह तक मिलने वाला मामूली मानदेय का बकाया रहता है। आज की तिथि में भी 6 माह से अधिक का परिसर में आशा वर्कर्स का लंबित है, जबकि कार्य का दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कार्य की अधिकता के कारण काम के घंटे असीमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2021 माह में घोषित राशि आज तक का भुगतान नहीं किया गया। साथ ही अन्य तमाम तरह के प्रोत्साहन राशि भी कभी नहीं दी जाती और आंशिक रूप से मिलने वाले मामूली मानदेय के भुगतान में भी भुगतान किए जाने के बदले बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश में अवैध वसूली की जाती है।

आशा वर्कर्स के परिवार भुखमरी के शिकार में हैं। वाह उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। सभी आशा वा आशा संगिनी की काम करने की घंटे तय किए जाएं वह उनसे कार्य को सीमा को सुनिश्चित किया जाए। सभी को आकस्मिक अवकाश चिकित्सा अवकाश प्रसूति अवकाश साप्ताहिक अवकाश व राष्ट्रीय त्यौहार ई अवकाश दिए जाएं एवं बिना ग्रेविटी पीएफ एवं पेंशन दिए जाने की मांग भी आशा वर्कर्स के द्वारा की गई इस अवसर पर संयोजक भगवानदीन एवं अन्य आशा वर्कर्स मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close