उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

आशा बहू चयन प्रस्ताव बैठक स्थगित जनता में प्रस्ताव को लेकर संशय

आशा बहू चयन प्रस्ताव बैठक स्थगित जनता में प्रस्ताव को लेकर संशय

सीतापुर। ग्राम पंचायत दारानगर विकासखंड खैराबाद सीतापुर के मजरा मधवापुर में लगभग छः वर्षों से रिक्त आशा बहू का चयन का प्रस्ताव किया जाना था। परन्तु ग्राम प्रधान लल्ली देवी के अनुपस्थित होने के कारण प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई है।इस संबंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ग्राम पंचायत दारानगर की श्रीमती संध्या त्रिपाठी ने बताया यह बैठक खंण्ड विकास अधिकारी खैराबाद के आदेशानुसार आशा बहू चयन हेतु पंचायत भवन गद्दीपुर में श्री दिनेश कुमार एडीओ कृषि सेक्टर प्रभारी के देख देख में ग्राम प्रधान लल्ली देवी की अध्यक्षता में तथा स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय एएनएम व उच्च अधिकारियों की निगरानी में आयोजित होनी थी । परन्तु निश्चित तिथि में ग्राम प्रधान के अचानक किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी है।

वही मीरा देवी पत्नी उमाकांत ने जिलाधिकारी सीतापुर को एक प्रार्थना पत्र देकर आशा चयन बैठक ग्राम मधवापुर में कराये जाने की मांग की है उनका कहना है कि जब आशा बहू पद मजरा मधवापुर का ही रिक्त हैं मधवापुर की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जानी है तो उसी गांव की जनता का आशा बहू पद हेतु प्रस्ताव लिया जाना चाहिए।

ग्राम प्रधान लल्ली देवी पर भारतीय जनता पार्टी रामकोट मंडल उपाध्यक्ष अमित कुमार दीक्षित का प्रभाव होने व भाई की पत्नी आशा दीक्षित पत्नी नीरज कुमार दीक्षित के लिए बैठक स्थगित करवा कर चुपचाप प्रस्ताव करना चाह रहे हैं। पहले भी अमृत जल योजना के ग्राम पंचायत दारानगर में प्रधान अपने एवं मन्डल उपाध्यक्ष के घर परिवार के सदस्यों का कर चुके हैं।इन लोगों द्वारा किसी को उस योजना के बारे में बताया भी नहीं गया था। प्रस्ताव करके भेज दिया था।

किसान मंच जिला संयोजक नवल किशोर मिश्रा ने शासन व प्रशासन से मांग की है जनहित में आशा बहू रिक्त पद मधवापुर की जनता के प्रस्ताव पर चयन किया जाना चाहिए। ताकि उक्त क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता व जनता का भरोसा विश्वास बना रहे।

Related Articles

Back to top button
Close