उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

एंटी करप्शन टीम ने किया चौकी इंचार्ज हरौनी को गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने किया चौकी इंचार्ज हरौनी को गिरफ्तार

नहीं हुई चौकी से लेकर थाने तक बरामदगी

ईमानदार छवि के दरोगा के साथ हुए अभद्र व्यवहार से भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ । थाना बन्थरा के अर्न्तगत हरौनी पुलिस चौकी में दोपहर 3.00 बजे उस समय अफरातफरी मची जब जिले की एन्टी पुलिस करप्शन टीम ने पुलिस चौकी में गश्त कर लौटे, इंचार्ज राहुल त्रिपाठी जब आराम कर ही रहे थे कि टीम ने घेरकर अपनी गिरफ्त में ले लिया । चौकी इंचार्ज कुछ समझते कि उन्हें जबरदस्ती जब घसीटते हुए ले जाने लगे यह अमानवीय नजारा देख क्षेत्रवासी व व्यापारी स्तब्ध रह गये ।

राहुल त्रिपाठी क्षेत्र में एक ईमानदार और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे । जब एन्टीकरप्शन की टीम उन्हें पकड़कर जबरन धक्का मुक्की करते हुए ले जाने लगी तो जनता आक्रोशित हो उठी । सूत्रों के हवाले से राहुल त्रिपाठी के पास से किसी प्रकार की नगद रकम गिरफ्तारीृ के समय बरामद नहीं हुई, जबकि शिकायतकर्ता से उतनी ही रकम विभाग में जमा कराकर व विभाग द्वारा अन्य नगदी देकर व उसमें पाऊडर लगाकर रिश्वत की रकम दी जाती है । जिसकी बरामदगी टीम न कर सकी ।

क्षेत्रीय जनमानस की माने तो एक क्षेत्रीय दबंग राजनेता को चौकी इंचार्ज के सख्त रवैया नागवार गुजरते थे । राहुल त्रापाठी द्वारा क्षेत्र में नाजायज कार्यों को जब से रोकना शुरु किया तो कई सफेदपोश इनके दुश्मन बन बैठे ।

Related Articles

Back to top button
Close