डिप्टी सीएम के काफिले में एम्बुलेंस ने मारी जोरदार टक्कर पुलिस कर्मियों सहित 8 लोग घायल

सीतापुर। जनपद में डिप्टी सीएम के काफिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां लखीमपुर जाते समय काफिले में मौजूद एम्बुलेंस ने स्कॉट में लगे पुलिस वाहन को जोरदार पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए और एम्बुलेंस सहित पुलिस वाहन में सवार 8 लोग घायल हो गए। स्थानीय विधायक ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद डिप्टी सीएम काफिले के साथ लखीमपुर रवाना हो गए।
घटना कोतवाली देहात इलाके के नानकारी इलाके की है। यहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज लखीमपुर जनपद की गोला विधानसभा में चुनावी जनसभा मव शामिल होने सड़क मार्ग से जा रहे थे। इसी दौरान डिप्टी सीएम के काफिले में महोली विधायक की स्कोर्पियो कार शामिल होने का प्रयास कर रही थी तभी पुलिस स्कॉट ने उसे ओवरटेक कर किनारे करने का प्रयास किया तो पुलिस वाहन की टक्कर स्कोर्पियो से हुयी और उसके उपरान्त पीछे चल रही एम्बुलेंस ने अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन में टक्कर मार दी।
इस हादसे में एम्बुलेंस और पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में पुलिस वाहन में शामिल दरोगा प्रमोद कुमार,आरक्षी राजवीर सिंह,आरक्षी इन्द्रसेन सिंह,और एम्बुलेंस में सवार डॉ. नवी,डॉ.अरशद जमाल,डॉ. पी.सी,डॉ विनय सिंह और आईटी के राजीव कुमार चोटिल हुए है। घटना के बाद पुलिस ने काफिले में अन्य वाहनों को शामिल कर डिप्टी सीएम को रवाना कर दिया। घटना के बाद महोली विधायम शशांक त्रिवेदी सहित आलाधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलो को उपचार दिलाया।



