अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्थी की डुबकी

अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्थी की डुबकी
नैमिषारण्य/सीतापुर। पूस मास की अमावस्या पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने नैमिषारण्य के विभिन्न तीर्थों में आस्था की डुबकी लगाकर विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर की परिवार कल्याण की कामना की। शुक्रवार को पड़ने वाली पूस मास की अमावस्या की पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था, जिसका क्रम अमावस्या को पूरे दिन चलता रहा श्रद्धालुओं ने ब्रह्ममुहूर्त में ही चक्रतीर्थ, गोमती नदी के राजघाट, देवदेवेश्वर घाट, रुद्रावर्त घाट, दशाश्वमेघ घाट में स्नान कर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर आशीष प्राप्त किया।
उसके बाद आदिशक्ति माँ ललिता देवी के चरणों में शीश नवाकर परिवार कल्याण एवं यश प्राप्ति की कामना की फिर नैमिष के विभिन्न मंदिरों व्यासगद्दी, सूतगद्दी, शौनक गद्दी, हनुमान गढ़ी, कालीपीठ, बालाजी, त्रिशक्ति धाम, नारदानंद आश्रम, पहला आश्रम आदि देव स्थानों का दर्शन किया।




