उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

अमाँवा जंगल में युवक का शव बरामद ए.सी.पी. रजनीश वर्मा टीम सहित घटनास्थल पर पहुँचे

नलकूप से खेत की सिंचाई करने गये युवक की हत्या

समग्र चेतना / राहुल तिवारी

बन्थरा लखनऊ। बन्थरा थाना क्षेत्र के अर्न्तगत अमाँवा जंगल में घनी झाड़ियों में युवक का शव संदिग्ध अवस्था मिलने से जहाँ क्षेत्र में दहशत भरी सनसनी फैल गयी, वहीं परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस को सूचना मिलने पर रजनीश वर्मा एसीपी कृष्णा नगर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर आसपास सबूत ढूढ़ने के निर्देश दिये। मौके पर एसीपी ने तत्काल फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाने हेतु निरीक्षण शुरू कराया, पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर, मृतक के फोन की कॉल डिटेल निकलवाकर जाँच कराने पर बल दिया।

सहिंजनपुर, बन्थरा गाँव के 30 वर्षीय राजेन्द्र कुमार अपने खेत में फसल की सिचांई कराने के लिए बृहस्पितवार को सुबह 9.00 बजे अशर्फी के नलकूप पर गया था। दोपहर को माँ शान्ती देबी खाना लेकर जब खेत पहुंची तो अपने पुत्र को न पाकर खोजबीन करके न मिलने पर घर वापस आ गयीं ।

शाम तक जब पुत्र वापस घर नहीं लौटा तो परिवार चिन्तित हो गया । ग्रामीणों ने परिवार संग मिलकर काफी ढूढ़ा व रिश्तेदारों से फोन पर पूछा परन्तु कहीं से भी खबर न मिलने से थक हारकर पिता सुमित ने थाना बन्थरा में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज करायी ।

ग्रामीण व परिवार के लोगों ने मिलकर रातभर तलाश किया। शुक्रवार की सुबह खेत से लगभग 500 मी० की दूरी पर युवक राजेन्द्र का शव अमावाँ के घने जंगलों की झाडियों में पड़ा मिला । मृतक की पीठ पर घसीटने के निशान,हाथ पर जले का निशान सहित मृतक का अंगौछा,चप्पल और मोबाईल फोन गायब थे।

मृतक के पिता ने बताया कि घर से जाने के बाद करीब 10 बजे जब राजेन्द्र के बहनोई ने हालचाल पूछने पर फोन पर बात किया तो वह रोते हुए लड़खड़ाहट में बात करने के बाद फोन बन्द हो गया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जाँच पड़ताल कर, अभियुक्त की खोजबीन शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Close