अखिलेश संदेश यात्रा का सरोजनीनगर में हुआ जोरदार स्वागत

राहुल तिवारी
लखनऊ! प्रदेश के सभी मण्डलों में सपा द्वारा पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में निकाली जा रही मंडलीय अखिलेश संदेश यात्रा “जात से जमात की ओर” का मंगलवार को सरोजनीनगर की बेहटा बाजार में जोरदार स्वागत किया गयाI इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजाराम पाल ने भाजपा, बसपा व कांग्रेश पर जमकर प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की मौजूदा भगवा सरकार से संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैI मौजूदा समय में लोक तंत्र को नहीं चला रहा है बल्कि तंत्र लोक को चला रहा हैं। पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों व योगी सरकार को रोका नहीं गया तो दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों व गरीब तबके के स्वाभिमान को अब कुचला नहीं बल्कि रौंदा जाएगाI
उन्होंने कहा की महंगाई चरम पर है और देश की परिसंपत्तियों को एक-एक करके बेचा जा रहा है। सरकार उद्योगपतियों और आरएसएस के इशारे पर चल रही हैI पूर्व सांसद ने सभा में मौजूद लोगों से क्या कि छोड़ कर जमात की ओर चलने का अपील करते हुए कहा कि प्रदेश ने कांग्रेश जमीन पर नहीं है और बसपा सुप्रीमो मायावती व भाजपा में सांठगांठ है उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह संपादन अप्लाई शक्तियों का कोई चटकन मुकाबला कर रहा है तो वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जो सड़क से लेकर सदन तक इनका चेहरा बेनकाब करने के लिए जनता जीतेगी दिन-रात जुटे हुए हैं।
इससे पहले सभा को पूर्व मंत्री आरके चौधरी, पूर्व मंत्री जानकी पाल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिव शंकर सिंह शंकरी,अनुराग यादव सपा जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, उपाध्यक्ष विनय दीक्षित, महामंत्री शब्बीर खान, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष रेशब खान, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष, सज्जन पाल,विकास सिंह, क्षेपंस अंचल गौतम,जिला पंचायत सदस्य कैप्टन यादव, पार्षद प्रतिनिधि शिवकुमार टाइगर व सपा के प्रदेश सचिव त्रिवेणी पाल सहित कई वरिष्ठ सपाइयों ने संबोधित कर 2022 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर प्रदेश की सत्ता की चाबी सौंपने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व संचालन सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल ने की।




