Uncategorized

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
————–
सीतापुर। महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा “मिशन साहसी” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत जिले के सीतापुर नगर , लहरपुर , बीहट गौर, महोली नगर इकाइयों पर छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और विशेषकर छात्राओं में राष्ट्रप्रेम और साहस के गुणों को प्रेरित करना था।अनुभवी ट्रेनरों द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया । ट्रेनरों द्वारा बताया गया कि आत्मरक्षण की जानकारी होने से शोहदों , चोर उचक्कों से स्वयं की रक्षा की जा सकती है। जिला संयोजक अभिषेक बाजपेई ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई का जीवन हर महिला के लिए प्रेरणा स्रोत है, जिन्होंने न सिर्फ अपने राज्य झांसी की रक्षा की, बल्कि पूरे देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ने कहा कि आज की नारियों में ममत्व से समत्व की यात्रा परिलक्षित होती है। विगत कई वर्षों से विभिन्न विद्यालयों के परिसर में छात्राओं को आत्मरक्षण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस अवसर पर नगर मंत्री अलखकांत श्रीवास्तव , नगर सह मंत्री अनुराग मिश्रा , रोहित अवस्थी , सत्यम श्रीवास्तव , हर्षित पांडेय , शिवम् वर्मा , अमित नाग , अभिजीत गौर आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे ।

Related Articles

Back to top button
Close