उत्तर प्रदेशवाराणसी

आकाशीय बिजली से मौत, मुआवजा की मांग

मिर्ज़ापुर। पत्रकार अजय कुमार श्रीवास्तव के बड़े भाई अरूण कुमार श्रीवास्तव उम्र 64 वर्ष निवासी ग्राम बरेव , अदलहाट , मिर्जापुर का 02/05/2023 को रात्रि मे आकस्मिक निधन हो गया , जिस पर संगठन शोक व्यक्त करता है,
दूसरी अकस्मिक घटना 01/05/2023 को आकाशीय बिजली गिरने से सकरौडी ग्राम निवासी मुन्नी लाल पुत्र लालजी उम्र 65 वर्ष जाति वियार का खेत पर ही निधन हो गया, इनके तीन पुत्र रामा, बचानु, और हरिहर , और पत्नी तपेसरी हैं ।

इस दुःख की घड़ी मे भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर जिला प्रशासन से मांग करता हैं कि आकाशीय बिजलीसे मृतक मुन्नीलाल के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष सेक्षतिपूर्ति और किसान दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाया जाय, साथ ही साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हैं कि परिवारी जन को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

शोक संवेदना व्यक्त करने वाले मे, प्रह्लाद सिंह प्रदेश महासचिव ,अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष ,कंचन सिंह फौजी जिला अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव , Dr आर के सिंह पूर्व जिला पंचायत सद्स्य,वर्तमान प्रधान कंचन सिंह, जिला सचिव पंचम सिंह, धर्मेंद्र सिंह ज़िलामीडिया प्रभारी, रतनलालचौरसिया, गोरख नाथ सिंह, रामप्यारे सिंह, संजय सिंह ,और बेचू, रामसुरत,राम वृक्ष, व अन्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
Close