पीड़ित सहारा जमाकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

सीतापुर। विकास भवन धरना स्थल पर बुधवार को संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन सहारा संघर्ष न्याय मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक की गई। जिसमें राष्ट्रीय संगठन के आवाहन पर 29 मई दिन सोमवार स्थान ईको गार्डन पार्क लखनऊ में तिरंगा यात्रा में सीतापुर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्पीड़ित सहारा निवेशक पहुंचने के लिए सभी लोगों ने विचार व्यक्त किया तथा सभी लोगों से आह्वान किया गया कि सभी लोग मिलकर सहयोग करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या लोग उपस्थित होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करें।
तभी सहारा से भुगतान संभव है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग ताकत दिखाओ संगठित होकर एकजुट होकर अपनी मेहनत की कमाई का पैसा वापस मांगो। सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा जो भुगतान हेतु घोषणा की गई थी उसे डेढ़ माह पूरे हो चुके हैं। परन्तु सहारा से कैसे भुगतान होगा यही तय नहीं हुआ है। बैठक में नवल किशोर मिश्रा जिला अध्यक्ष, राज कुमार श्रीवास्तव, शिव प्रकाश सिंह, प्रदेश प्रभारी किसान मंच, गुरु पाल सिंह,दिलाराम रीतेश गुप्ता बीरेंद्र बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।




