उत्तर प्रदेशलखनऊ
आंगनबाड़ी ब्लॉक मोहम्मदी में गमन का बड़ा खेल

ब्लॉक मोहम्मदी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, सहायिका, सेविका एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के साथ L.R.L.M. के अधिकारियों की मिलीभगत से कुपोषण बच्चों को मिलने वाला पोस्टिक आहार एवं राशन का भारी मात्रा में हो रहा गमन।
- दिखावे के लिये कुछ बच्चों को पोस्टिक आहार का वितरण कर खीच लेते हैं फोटो कर लेते हैं रजिस्टर मेंटेन और बाकी बचा राशन कर लेते हैं ब्लैक
- बच्चों के अभिभावकों का कहना है दो- दो माह का नहीं मिलता है राशन( इन सबका वीडियो भी बनाया गया और अधिकारियों को भी दिखाया गया था)
इस प्रकरण में अभी हाल में ही एक सहायता समूह द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई थी जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायता समूह के पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच मे मारपीट की घटना हुई। विवाद थाने तक पहुंचा जिसको अधिकारियों ने मिलकर किसी तरह रफादफा कराया।
संतोष मिश्रा की रिपोर्ट



