एडीओ कृषि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ग्राम चौपाल

तालगांव/सीतापुर। विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत गौरिया झाल में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। सहायक विकास अधिकारी कृषि शेर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई चौपाल में सहायक विकास अधिकारी ने मौजूद ग्रामीणों को पीएम किसान सम्मान निधि व सरकार द्वारा कृषि कार्य हेतु में आने वाले यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में सरकार द्वारा उपलध कराए जाने वाले बीज व रसायनिक खाद के बारे में भी विस्तार से बताया।
प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश ने बताया 1 अप्रैल से शिक्षा का नया सत्र की शुरुवात हो रही है। इस बार सरकार ने बच्चो को ड्रेस में मिलने वाले शुल्क में बढ़ोतरी की है। साथ ही बच्चो को को पुस्तकों के साथ-साथ सरकार इस बार कांपी भी उपलब्ध कराएगी। इससे पूर्व बच्चो को कांपिया अभिभावक उपलब्ध करवाते थे लेकिन इस बार सरकार सभी बच्चों को फ्री उपलब्ध कराएगी।
प्रधानधयापक ने मौजूद ग्रामीणों से अपील करते हुए प्रतिदिन बच्चो को स्कूल भेजने का भी आग्रह किया। इस मौके ग्रामीणों द्वारा 3 शिकायते हैंडपंप मरम्मत की गई, जिनको मौके पर ही निस्तारित किया गया और पीएम किसान सम्मान निधि सम्बन्धित 8 शिकायते आई, जिनको लेखपाल शैलेन्द्र गुप्ता ने जल्द ही निस्तारित करने की बात कही।
इस मौके पर प्रधान मंजीत कौर, सचिव नौशाद अली, मंजीत सिंह, आशुतोष सिंह, अखिलेश दीक्षित, कोटेदार लवकुश बाजपेई, पंचायत सहायक रोशनी सिंह, आंगन बाड़ी स्मिता सिह, आशा बहु पुष्पा गुप्ता, सहायिका सीमा शर्मा, सफाई कर्मी नीलम देवी, संगिनी पूनम सिंह, माधव मोहन, सुरेन्द् मौर्य, अमित सिंह, रामलखन, राममूर्ति, विजय श्रीवास्तव, गोलू, किशोरी, राम बक्श, आदित्य दीक्षित सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।



