Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

नरेडको के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य शुक्ला व उपाध्यक्ष अजय पांडे बने

नरेडको के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य शुक्ला व उपाध्यक्ष अजय पांडे बने

नरेडको की उत्तर प्रदेश इकाई का हुआ गठन,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष समेत नौ सदस्यीय कार्यकारिणी की गठित

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज।रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक उद्योग संघ के रूप में सरकार, उद्योग और जनता को एक साथ लेकर रियल एस्टेट उद्योग और सरकार के बीच एक सेतु के रूप में सामंजस्य स्थापित करने वाली गैर लाभकारी संस्था नेरेडको (राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद) की उत्तर प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी गठन के लिये रविवार को लखनऊ के पिकैडली होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि उ०प्र०सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व नरेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरी बाबू ने विशिष्ट अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल व पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया‌‌।जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हरी बाबू ने नरेडको की उत्तर प्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर आदित्य शुक्ला व महासचिव सौरभ सिंह(मोनू),उपाध्यक्ष अजय पांडे (सत्यम) व सचिव अमितेश पांडे समेत नौ लोगो की कार्यकारिणी गठित की।नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर आदित्य शुक्ला व उपाध्यक्ष अजय पांडे ने अतिथियो को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर पत्रकारो को भी नवगठित कार्यकारिणी ने सम्मानित किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीबाबू ने बताया नरेडको की स्थापना वर्ष 1998 में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में एक उद्योग संघ के रूप में हुई जिसका मुख्य उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र में हितधारकों के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करना है ताकि वे सरकार, उद्योग और जनता के साथ मिलकर काम कर सकें।नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर आदित्य शुक्ला ने इस महत्वपूर्ण कदम के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नरेडको के संचालित होने से रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े काम करने वाले लोगों एवं आम जनता को निश्चित ही रूप से अत्यधिक सुगमता प्राप्त होगी। उपाध्यक्ष डाक्टर अजय पाण्डे ने कहा कि नरेडको की उत्तर प्रदेश में सक्रियता उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में विकास का परिचायक है। कार्यक्रम के दौरान इस संस्था के प्रदेश कार्यकारिणी की भी घोषणा की गयी।इस मौके पर पूर्व एमएलसी अरविंद कुमार त्रिपाठी,जिला सहकारी बैंक के निदेशक वीरेन्द्र प्रताप सिंह,सतेन्द्र मिश्रा समेत काफी संख्या विशिष्ट लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close