Video: सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी की पिटाई, दिया था विवादित बयान

मेरठ। हिंदुओं को धमकी देने वाले मेरठ दक्षिण से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी की भीड़ ने पिटाई कर दी है। आदिल चौधरी समाजवादी पार्टी से मेरठ दक्षिण से कैंडिडेट हैं। वह शास्त्री नगर में वोट मांगने गए थे। तभी भीड़ ने उन्हें दौड़ा लिया और पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले आदिल चौधरी ने विवादित बयान दिया था जिसके बाद पूरे मेरठ से जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही थीं। वायरल वीडियो में आदिल चौधरी ने अपने समर्थकों से कहा था कि, आप बेफ्रिक रहो, सरकार बन रही है। इंशाअल्लाह इनको छोड़ेंगे नहीं, जिस तरीके से ये हम पर जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला दिया जाएगा और इन्हें अहसास करा दिया जाएगा।
जिससे ये आगे 100 बार सोचेंगे कि कैसे होता है। कैसे घरों से निकालते हैं। मेरे भाइयों लड़ाई छोटी सी नहीं है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जमकर सियासत शुरू हो गई थी। हिन्दू काफी नाराज थे। हिंदुओं नें शास्त्री नगर से आदिल चौधरी को खदेड़ दिया। इतना ही नहीं उनकी पिटाई भी की गई है।
मेरठ दक्षिण सीट (Meerut South Assembly Seat) से विधायक का चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी (Samajwadi Party Candidate) आदिल चौधरी (Adil Chaudhary) का विवादित बयान वाला वीडियो सामने आया था ।इसमें वह बदला लेने की बात कह रहे थे।.उनके इस वीडियो के बाद मेरठ में सियासत तेज़ हो गई थी




